36 केंद्रों पर चलाया गया साप्ताहिक टीकाकरण
कुमारखंड में 0 से 5 साल के बच्चों, किशोर किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के लिए 36 केंद्रों पर साप्ताहिक टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया। बीएचएम बृजेश कुमार के अनुसार, टीकाकरण में विभिन्न वैक्सीन जैसे...

कुमारखंड। सीएचसी प्रभारी के नर्दिेश पर 0 से 5 साल के बच्चों, किशोर किशोरियों व गर्भवती महिलाओं के लिए 36 केंद्रों पर बुधवार को साप्ताहिक टीकाकरण कार्यक्रम आरआई चलाया गया। बीएचएम बृजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 36 आंगनबाड़ी केंद्रों पर एएनएम, आशा, सेविका ने टीकाकरण कार्यक्रम में बच्चों, किशोर किशोरियों व गर्भवती महिलाओं को बीसीजी, बीओपीबी, रोटा वायरस वैक्सीन, पेंटा वाइलेंट, खसरा रुबेला, पीसीबी, डीपीटी, टीडी आदि का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए साफ सफाई पर ध्यान देने, मौसम के अनुकूल ताजा भोजन करने, स्वच्छ पानी का सेवन करने, समय पर सभी टीका लगाने आदि की जानकारी दी गयी।
टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान बीसीएम प्रेमशंकर कुमार, डब्ल्यूएचओ एफएम आशुतोष कुमार ने अलग-अलग पंचायत में चल रहे आरआई कार्यक्रम का निरीक्षण कर आवश्यक नर्दिेश दिए। मौके पर एएनएम अष्टमी दास, अंजु कुमारी, मीना कुमारी, रुपम कुमारी, अंजनी, प्रियंका, गुंजन आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।