साइबर क्राइम टीम ने छह पीड़तों के 178700 रुपये कराया वापस
Chandauli News - चंदौली। संवाददाता साइबर क्राइम टीम ने छह पीड़तों के 178700 रुपये कराया वापस साइबर क्राइम टीम ने छह पीड़तों के 178700 रुपये कराया वापस साइबर क्राइम टी

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर बुधवार को शिविर पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें जिले के सम्भ्रांत नागरिकों को साइबर अपराध से बचाव एवं इससे निपटने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया। वहीं थाना साइबर प्रभारी विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई के चलते आधा दर्जन आवेदकों के फ्राड किए गए धनराशि को वापस कराया गया। इसमें चकिया थाने के छित्तमपुर निवासी चिरंजू का आनलाइन फ्राड किए गए 15 हजार, चंदौली थाने में नियुक्त आरक्षी सागर यादव का 18700 रुपया, अलीनगर के नवीन सोनकर का 25 हजार, मुगलसराय के कृष्णानगर निवासी विनोद सिंह का डेढ़ लाख, महाराष्ट्र नासिक की सोनाली अमोल का 50 हजार, अलीनगर थाने के रमौली निवासी राजेश कुमार का 20 हजार रुपया वापस दिलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।