Tragic Death of 2-Year-Old Priyanshi in Chakia Due to Unknown Vehicle अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTragic Death of 2-Year-Old Priyanshi in Chakia Due to Unknown Vehicle

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत

Chandauli News - मांगलिक कार्यक्रम की खुशियां मातम में बदली अज्ञात वाहन की चपेट में से मासूम की मौतअज्ञात वाहन की चपेट में से मासूम की मौतअज्ञात वाहन की चपेट में से मा

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 22 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली क्षेत्र के पचवनिया गांव में बुधवार की सायं घर के बाहर खेल रही दो साल की मासूम प्रियांशी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस बच्ची के शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई है। चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 दुर्गा नगर निवासी लव चौहान अपनी पत्नी सोनाली, बेटे प्रिंस और बेटी प्रियांशी के साथ पचवनिया गांव में अपने रिश्तेदार उदित नारायण चौहान के पुत्र के शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। बुधवार की सायं 4 बजे के आस पास घर में चल रहे मांगलिक कार्यक्रम के दौरान प्रियांशी खेलते हुए अचानक से पचवनिया उतरौत मार्ग पर पहुंच गई।

जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। थोड़ी देर बाद सोनाली अपनी बेटी को खोजते हुए सड़क पर पहुंची तो उसे घायलावस्था में देखकर दहाड़े मार कर रोने लगी। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसके मृत होने की पुष्टि कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि बच्ची के शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।