Prime Minister Modi to Inaugurate 103 Railway Stations under Amrit Bharat Station Scheme अमृत भारत योजना के तहत बने शंकरपुर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण आज, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPrime Minister Modi to Inaugurate 103 Railway Stations under Amrit Bharat Station Scheme

अमृत भारत योजना के तहत बने शंकरपुर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। इनमें जसीडीह का शंकरपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जिसे 7.77...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 22 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
अमृत भारत योजना के तहत बने शंकरपुर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण आज

जसीडीह,प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। इन स्टेशनों में आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत देवघर जिले के जसीडीह मधुपुर रेल खंड के बीच स्थित शंकरपुर रेलवे स्टेशन शामिल है। वे लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में सांसद डॉ.निशिकांत दुबे समेत जनप्रतिनिधि के साथ रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। शंकरपुर स्टेशन को 7.77 करोड़ रुपए की लागत से नए सिरे से विकसित किया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार आसनसोल मंडल अंतर्गत शंकरपुर हॉल्ट को शंकरपुर स्टेशन के रूप में तब्दील की गई है।

यहां नवनिर्मित भवन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। जिसमें वेटिंग रूम, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, टिकट काउंटर, यात्रियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था और दिव्यांगजनों के लिए विशेष रैम्प जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। स्टेशन की इमारत को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है ।आर्किटेक्चरल से डिज़ाइन के साथ नया रूप दिया गया है। जिससे यात्रियों को न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि एक अलग पहचान भी महसूस होगी। इस अवसर पर स्थानीय सांसद, जनप्रतिनिधि समेत रेल मंडल के वरीय अधिकारी शंकरपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्टेशन परिसर में डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन का होगा सीधा प्रसारण : इसके साथ ही आम जनता के लिए भी स्टेशन परिसर में डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में इस विकास कार्य को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह स्टेशन अब सिर्फ एक यात्रा बिंदु नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास की नई पहचान बन गया है। व्यापार, रोजगार और संपर्क की दृष्टि से भी यह स्टेशन अब और अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के छोटे-बड़े स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को न केवल यात्री सुविधाओं की दृष्टि से अत्याधुनिक बनाना है, बल्कि उन्हें स्थानीय संस्कृति व पहचान से जोड़कर एक नए भारत की झलक देना भी है। आज का दिन शंकरपुर सहित उन सभी 102 स्थानों के लिए ऐतिहासिक है, जहां यह परिवर्तन धरातल पर साकार हुआ है। यह पहल न केवल यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाएगी, बल्कि रेलवे के माध्यम से भारत के समग्र विकास को भी गति देगी। इस संबंध मे आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले बताया गया है कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा गुरुवार को 9:30 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शंकरपुर स्टेशन समेत देश के अन्य रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां रेल मंडल द्वारा पूरी कर ली गई है। ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।