Police Unveils Major Burglary Case Involving BJP Leader s House in Madhubani भाजपा नेता के घर चोरी की घटना का खुलासा, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPolice Unveils Major Burglary Case Involving BJP Leader s House in Madhubani

भाजपा नेता के घर चोरी की घटना का खुलासा

मधेपुरा में भाजपा नेता डॉ. अमोल राय के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से नशीला पदार्थ और चोरी का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी बदमाशों की पहचान कर ली है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 22 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा नेता के घर चोरी की घटना का खुलासा

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाजपा नेता डॉ. अमोल राय के घर 11 मई की रात हुई भीषण चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने मंगलवार की शाम शहर के गुमती पुल के पास सड़क किनारे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से नशीला पदार्थ और चोरी का सामान भी बरामद किया। एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि भाजपा नेता के घर हुई चोरी की घटना में शामिल सभी बदमाशों की पहचान कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि वार्ड एक निवासी भाजपा नेता डॉ. अमोल राय के पुत्र डॉ० प्रिय रंजन भास्कर चोरी की घटना को लेकर केस दर्ज कराया था।

उन्होंने मधेपुरा-सिंहेश्वर एनएच 106 मुख्य सड़क किनारे घर ओम भवन में अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर 9 लाख रुपए नगद और सोने- चांदी का जेवरात चुरा ले गया। आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार ने केस दर्ज किया। एसपी संदीप सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कांड का उदभेदन के लिए उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। एएसपी ने बताया कि गठित विशेष टीम सूचना संकलन और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर लगातार छापामारी कर रही थी। छापामारी के दौरान मंगलवार की शाम सूचना मिली कि इस घटना का संदग्धि आरोपी अपने साथियों के साथ पुरानी बस स्टैंड से पूरब गुमटी नदी पुल से 100 मीटर आगे सड़क किराने जमा होकर नशीली पदार्थ का करोबार कर रहा है। प्राप्त सूचना पर विशेष टीम ने उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस ने इस दौरान भर्राही के नारायणपट्टी वार्ड पांच के दिलखुश कुमार को पकड़ लिया गया। तलाशी में इसके पास से काले रंग की पॉलीथीन में बंधा हुआ सात ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) बरामद हुआ। एएसपी श्री भारती ने बताया कि गिरफ्तार दिलखुश कुमार ने पूछताछ में 12 मई को भाजपा नेता के घर ओम भवन का ताला काटकर अपने अन्य सहयोगियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया। बरामद किए गए सामान में सोने चांदी के जेवरात और अन्य सामान शामिल है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।