nia reached deoria in search of a suspect investigated about the youth who sends people abroad संदिग्ध की तलाश में देवरिया पहुंची एनआईए, लोगों को विदेश भेजने वाले युवक के बारे में की छानबीन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsnia reached deoria in search of a suspect investigated about the youth who sends people abroad

संदिग्ध की तलाश में देवरिया पहुंची एनआईए, लोगों को विदेश भेजने वाले युवक के बारे में की छानबीन

एनआईए टीम के 2 सदस्य बरहज थाने पहुंचे और क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के बारे में जानकारी मांगी। युवक सदर कोतवाली के सोनूघाट के पास लोगों को विदेश भेजने का सेंटर चलाता है। सूत्रों का कहना है कि टीम के सदस्यों ने सबसे पहले उस युवक के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध की तलाश में देवरिया पहुंची एनआईए, लोगों को विदेश भेजने वाले युवक के बारे में की छानबीन

NIA team reached Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज कस्बे में मंगलवार की दोपहर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) दो सदस्यीय टीम पहुंची। टीम ने लोगों को विदेश भेजने वाले एक युवक के बारे में जानकारी ली। साथ ही आपराधिक इतिहास से लेकर उसका पारिवारिक बैकग्राउंड भी खंगाला। लगभग दो घंटे तक जानकारी जुटाने के बाद एनआईए टीम लौट गई। एनआईए टीम के आने की बरहज कस्बे और आसपास के इलाकों में काफी चर्चा है।

मंगलवार दोपहर एनआईए टीम के दो सदस्य बरहज थाने पहुंचे और क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के बारे में जानकारी मांगी। युवक सदर कोतवाली के सोनूघाट के पास लोगों को विदेश भेजने का सेंटर चलाता है। सूत्रों का कहना है कि टीम के सदस्यों ने सबसे पहले उस युवक के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली। गांव के कुछ लोगों से बातचीत कर उसके पारिवार के बारे में पता किया।

ये भी पढ़ें:नन्हें नवरतन की बहन की शादी में सपाइयों का जमावड़ा, अखिलेश ने भेजा खास तोहफा

बताया जा रहा है लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उसने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है। कुछ कागजात में भी हेरफेर मिला है। बरहज में जानकारी लेने के बाद टीम देवरिया सदर कोतवाली के सोनूघाट स्थित उसके सेंटर पर भी पहुंची। वहां छानबीन करने के बाद आसपास के कुछ दुकानदारों से भी पूछताछ की। यहां लगभग 15 मिनट तक रहने के बाद टीम लौट गई। एनआईए के आने की सूचना से हड़कंप मचा रहा। दुकानदार और आसपास के लोग इस बारे में बुधवार को भी बातचीत करते रहे।

ये भी पढ़ें:UP में बिजली महंगी होगी या सस्ती? 30% बढ़ाने के खिलाफ 45% घटाने का जनता प्रस्ताव

पहले भी देवरिया आ चुकी है एनआईए टीम

इसके पहले सितम्बर 2023 में भी एनआईए की एक टीम देवरिया आई थी। तब एनआईए टीम ने उमा नगर कस्बे में डॉ.रामनाथ चौहान के यहां छापेमारी की थी। जनवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.रामनाथ चौहान तब घर पर मौजूद नहीं थे। पता चला था कि परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई थी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |