आगरा फोर्ट-अजमेर एकसप्रेस 23 मई से 11 जून तक आगरा कैंट से चलेगी
Agra News - टूंडला-आगरा फोर्ट सेक्शन में आगरा फोर्ट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 की मरम्मत के लिए 23 मई से 11 जून तक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनें आगरा कैंट स्टेशन और ईदगाह रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। यात्री...

टूंडला-आगरा फोर्ट सेक्शन में आगरा फोर्ट स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर-1 पर वॉशेबल एप्रन की मरम्मत के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लॉक के चलते गाड़ी संख्या 59814 आगरा फोर्ट-कोटा पैसेंजर 23 मई से 11 जून तक ईदगाह रेलवे स्टेशन से चलेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 23 मई से 11 जून तक आगरा फोर्ट के बजाए आगरा कैंट स्टेशन तक जाएगी। गाड़ी संख्या 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर एकसप्रेस 23 मई से 11 जून को आगरा फोर्ट स्टेशन के बजाए आगरा कैंट स्टेशन से रवाना होगी। इसके साथ ही जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस तीन मई से 11 जून तक, बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस 22 मई से 12 जून तक और अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस 23 मई से 11 जून तक आगरा फोर्ट के बजाए ईदगाह आगरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।