पूर्व के प्रेमी ने तुड़वाया रिश्ता तो युवती पहुंची थाने
रांची की एक युवती ने प्रदीप तिर्की पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी शादी तोड़ने के लिए पवन खाखा को धमकी दी। युवती की शादी 11 मई को होनी थी, लेकिन 9 मई को पवन ने शादी से इंकार कर दिया। युवती ने इस...

रांची, वरीय संवाददाता। बिरसा चौक की रहने वाली एक युवती ने प्रदीप तिर्की पर उनका विवाह तोड़ने का आरोप लगाया है। युवती ने प्रदीप तिर्की और पवन खाखा के विरूद्ध डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी लोहरदगा निवासी पवन खाखा से तय हुई थी। शादी 11 मई को होने वाली थी। लेकिन, नौ मई को होने वाले ससुराल वालों ने शादी करने से इंकार कर दिया। पता चला कि उसके पुराने मित्र प्रदीप तिर्की ने पवन खाखा को फोन कर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी है। इसकी वजह से पवन खाखा ने शादी करने से इंकार कर दिया।
इसके बाद वह थाना पहुंची और दोनों के विरूद्ध मामला दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।