Major accident in Ghazipur 4 died and 3 got burnt after coming in contact with high tension wire during a puja program गाजीपुर में बड़ा हादसा, पूजा कार्यक्रम में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत, 3 झुलसे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMajor accident in Ghazipur 4 died and 3 got burnt after coming in contact with high tension wire during a puja program

गाजीपुर में बड़ा हादसा, पूजा कार्यक्रम में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत, 3 झुलसे

यूपी के गाजीपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। काशीदास पूजन के कार्यक्रम में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत हो गई जबकि तीन लोग झुलस गए हैं। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
गाजीपुर में बड़ा हादसा, पूजा कार्यक्रम में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत, 3 झुलसे

यूपी के गाजीपुर में बड़ा हादसा हो गया। यहां मरदह थाना के नरवर गांव में काशीदास पूजन के आयोजन के दौरान बांस लगाने के दौरान ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं करंट की चपेट में आकर तीन लोग झुलस जाने से अचेत हो गए। सभी को अचेतावस्था में इलाज के लिए मऊ स्थित अस्पताल में ले जाया गया है जहां सभी इलाज का इलाज चल रहा है। घटना के बाद हड़कंप मच गया है। हादसे की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सदर एसडीएम मनोज पाठक व मरदह थानाध्यक्ष तारावती यादव मौके पर पहुंचीं। गाजीपुर की इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उधर, खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, नरवर गांव में काशीदास पूजन की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान बांस खड़ा किया जा रहा था, तभी लोग हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए। बिजली के तार की चपेट में आते ही बांस धू-धू कर जल उठा। करंट की चपेट में आने सभी झुलस गए. जिसमें 4 की मौत हो गई और 3 झुलस गए हैं। आनन फानन में सभी को मऊ के फातिमा अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान चार की मौत हो गई है जबकि तीन लोग झुलस गए हैं। इनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:इश्क में धोखा, प्रेमी वादे से मुकरा, प्रेमिका का खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम

मृतकों में छोटेलाल यादव उम्र 35 वर्ष,रविंद्र यादव उर्फ कल्लू उम्र 29 वर्ष,गोरख यादव उम्र 23 वर्ष ,अमन यादव उम्र 19 वर्ष सभी नरवर गांव के निवासी है। रविंद्र यादव उर्फ कल्लू यादव यूपी पुलिस में सिपाही है। रविंद्र यादव उर्फ कल्लू यादव एवं गोरख यादव सगे भाई है। तीन अन्य घायल अभिरिक यादव उम्र 16 वर्ष, संतोष यादव उम्र 32 वर्ष ,जितेंद्र यादव उम्र 30 वर्ष का इलाज किया जा रहा है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |