डीसीपी नगर को किया गया सम्मानित
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुंभ और शहर की सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और प्रशंसा पत्र...

प्रयागराज। महाकुंभ एवं प्रयागराज शहर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सम्मानित किया। डीसीपी नगर को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न एवं प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, समिति द्वारा सामाजिक एवं जनहितकारी कार्यों की पत्रावली प्रस्तुत करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को समिति से समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया। डीसीपी ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समिति सचिव संतोष कुमार, विधि सलाहाकार लक्ष्मीकांत मिश्रा, अजीत कुमार सिन्हा, फैयाज़ अली फैज़ी, यासीन अहमद, शेख मोहम्मद हलीम, फैजानुद्दीन अंसारी, हर्ष गुप्ता, संदीप सोनी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।