gurugram police to conduct real time monitoring of guests at hotels know its reason गुरुग्राम पुलिस होटलों में गेस्ट की रीयल टाइम करेगी मॉनीटरिंग, क्या है मकसद?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsgurugram police to conduct real time monitoring of guests at hotels know its reason

गुरुग्राम पुलिस होटलों में गेस्ट की रीयल टाइम करेगी मॉनीटरिंग, क्या है मकसद?

गुरुग्राम पुलिस अब शहर के होटलों में ठहरने वाले मेहमानों की रियल टाइम निगरानी करेगी। क्या है इसका मकसद जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh पीटीआई, गुरुग्रामWed, 21 May 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम पुलिस होटलों में गेस्ट की रीयल टाइम करेगी मॉनीटरिंग, क्या है मकसद?

गुरुग्राम पुलिस अब शहर के होटलों में ठहरने वाले मेहमानों की रियल टाइम निगरानी करेगी। गुरुग्राम पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने होटल संचालकों के लिए हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर नागरिक सेवाओं के जरिए से अपने होटलों को रजिस्टर्ड करना और मेहमानों का विवरण भरना अनिवार्य कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इससे एक बड़ा बदलाव दिखेगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार, हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं कराने और पंजीकरण के बाद ग्राहकों के विवरण का रिकॉर्ड नहीं भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह भी कहना है कि मेहमानों का विवरण भरे जाने से संबंधित पुलिस थाने के पास क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) के जिए होटलों में ठहरने वालों का रिकॉर्ड भी होगा।

गुरुग्राम पुलिस ने सभी होटल मालिकों और संचालकों को आदेश जारी किए हैं कि वे अपने होटलों को हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कराएं ताकि होटल में ठहरने वाले ग्राहकों का विवरण पुलिस तक पहुंच सके। गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि सीसीटीएनएस पर होटल संचालकों की ओर से भरी गई जानकारी को संबंधित थाने के एसएचओ के साथ रीयल टाइम साझा की जाएगी।

पुलिस का कहना है कि इस कवायद से होटलों में ठहरने के दौरान होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं संदिग्धों की जानकारी भी पुलिस तक आसानी से पहुंच सकेगी। पुलिस का कहना है कि सभी होटल संचालकों को सीसीटीएनएस पर खुद को रजिस्टर्ड करना सुनिश्चित करना होगा। ऐसा वे खुद करें और ग्राहकों का विवरण नियमित रूप से भरें।