ashoka university professor ali khan mahmudabad get interim bail by sc प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को SC से मिली अंतरिम बेल, पर एक कड़ी नसीहत भी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsashoka university professor ali khan mahmudabad get interim bail by sc

प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को SC से मिली अंतरिम बेल, पर एक कड़ी नसीहत भी

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम बेल दे दी है। इसके अलावा केस की जांच के लिए तीन सदस्यों की एसआईटी बना ली है। बेंच ने कहा कि प्रोफेसर जांच तक पहलगाम या फिर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं कर सकेंगे।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को SC से मिली अंतरिम बेल, पर एक कड़ी नसीहत भी

हरियाणा की अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम बेल दे दी है। इसके अलावा केस की जांच के लिए तीन सदस्यों की एसआईटी बना दी है, जो सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी। इस एसआईटी में एक महिला अधिकारी को भी शामिल किया जाएगा। हरियाणा के डीजीपी को कमेटी बनाने का आदेश दिया गया है। जांच दल का नेतृत्व आईजी लेवल के किसी अधिकारी को सौंपा जाएगा। बेंच ने कहा कि प्रोफेसर जांच तक पहलगाम या फिर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं कर सकेंगे। यदि उन्होंने ऐसा किया तो उसे बेल की शर्त का उल्लंघन माना जाएगा और ऐसी स्थिति में अंतरिम जमानत स्वत: समाप्त हो जाएगी। अदालत ने अली खान महमूदाबाद को कड़ी नसीहत भी दी और कहा कि आपको सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कुछ भी बोलने से बचना चाहिए।

जस्टिस सूर्यकांत के नेतृत्व वाली बेंच ने कहा कि अली खान महमूदाबाद तटस्थ और साधारण भाषा का इस्तेमाल कर सकते थे ताकि दूसरे लोगों की भावनाएं आहत न हों। प्रोफेसर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में टिप्पणी की थी। महमूदाबाद ने कहा था कि उनसे पीसी कराना महज एक दिखावा और ढोंग है। इसी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। हरियाणा पुलिस ने बीते सप्ताह उन्हें अरेस्ट भी कर लिया था। इस मामले में अब उन्हें बड़ी राहत मिली है। अदालत ने इस मामले में हरियाणा पुलिस को भी नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें:महमूदाबाद के खिलाफ शिकायत करने वाली रेणु भाटिया कौन? क्यों कहते BJP की बेनजीर
ये भी पढ़ें:'उनके परिवार का सदस्य PAK में करता है फंडिंग', प्रोफेसर अली खान पर महिला आयोग
ये भी पढ़ें:… ताकी बेटियां गलत दिशा में ना जाएं; अली खान को लेकर महिला आयोग की क्या मांग

अदालत ने पूछा- आपकी ड्यूटी क्या है, आहत करने के लिए ही बात की

अदालत ने प्रोफेसर से यह भी पूछा कि आखिर आपकी ड्यूटी क्या है और आपको सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसी टिप्पणियां करने की क्या जरूरत है। बेंच ने यह भी कहा कि प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वह दूसरों को अपमानित और परेशान करने वाले थे। इससे लोग असहज हुए। बता दें कि अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी पर राजनीति भी तेज थी। कांग्रेस ने इसकी आलोचना की थी। इसके अलावा जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के महमूद मदनी का कहना था कि भाजपा सरकारों का यह दोहरा रवैया है। उन्होंने कहा कि इसी मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं हुआ है, जबकि अली खान महमूदाबाद को तुरंत अरेस्ट कर लिया गया।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।