समर कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे बच्चे
Gangapar News - कौंधियारा। परिषदीय विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियों के बीच बुधवार को समर कैंप की शुरुआत

परिषदीय विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियों के बीच बुधवार को समर कैंप की शुरुआत हुई। इस दौरान स्कूल में बच्चों ने आर्ट, योग, नृत्य, गीत संगीत व खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की। कौंधियारा के अलग अलग उच्च व कंपोजिट सरकारी स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को विकासखंड कौंधियारा के कंपोजिट विद्यालय पंवर में समर कैंप का शुभारंभ किया गया। नोडल शिक्षक अब्दुल अलीम सहित शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति में प्रधानाध्यापिका सविता शर्मा ने फीता काटकर समर कैंप का शुभारंभ किया। समर कैंप के दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को सूर्य नमस्कार, वृक्षासन सहित अन्य का अभ्यास कराया गया।
इसके अलावा बच्चों को जंपिंग जैक, बाल पास, आर्ट, नृत्य आदि गतिविधि के साथ स्वच्छता और समर कैंप में तीन सप्ताह में होने वाली गतिविधियों एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। समर कैंप में प्रमुख रूप से ललित कुमार, नसरीन शाहीन, विकास चन्द्र मौर्य, रविकला सिंह, अब्दुल अलीम, परशुराम सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।