24 मई को आईएमएस में रोजगार मेला लगेगा
नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 61 स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस), 24 मई (

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 61 स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस), 24 मई ( शनिवार ) से रोजगार मेला का आयोजन होगा। इसमें मेला में दिल्ली एनसीआर के लगभग 50 उच्च शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी हिस्सा लेगें। संस्थान परिसर रोजगार मेले का आयोजन भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मॉडल करियर सेंटर, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर करियर सर्विसेज के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें रोजगार मेले के दौरान देश के 40 से अधिक अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. विकास धवन ने कहा कि इस रोजगार मेले के माध्यम से छात्रों को न केवल नौकरियों का अवसर मिलेगा, बल्कि वे कॉर्पोरेट दुनिया की अपेक्षाओं और कार्य संस्कृति को भी समझ सकेंगे।
वहीं आईएमएस नोएडा के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की प्रमुख आरती सभरवाल ने बताया कि संस्थान में आयोजित रोजगार मेला का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करना तथा उन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों से जोड़ना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।