पानी टंकी चालू करवाने को लेकर दिया आवेदन
आजसू पार्टी ने बिरनी प्रखण्ड के मंझिलाडीह और बाराडीह पंचायतों में नावाघाट पानी टंकी चालू न होने पर बीडीओ से कार्रवाई की मांग की है। दो महीने पहले धरना प्रदर्शन के बाद आश्वासन मिलने के बावजूद पानी टंकी...

भरकट्टा, प्रतिनिधि। दो माह पहले धरना प्रदर्शन के आलोक में दिये गये आश्वासन के बाद भी मंझिलाडीह और बाराडीह पंचायत के नावाघाट पानी टंकी के चालू नहीं करवा पाने के संबंध में आजसू पार्टी के बिरनी प्रखण्ड कमेटी ने बीडीओ को आवेदन देकर जल्द संज्ञान लेने की मांग की है। इस बाबत आजसू प्रखण्ड उपाध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि मंझिलाडीह और बाराडीह पंचायत के आम आवाम के द्वारा नावाघाट पानी टंकी चालू करवाने के लिये लगभग दो माह पूर्व धरना प्रदर्शन किया गया था। तत्पश्चात प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था कि दो माह के अंदर उक्त पानी टंकी को सुचारू रूप से चालू करवा दिया जाएगा।
परंतु दो माह बीत जाने के बाद भी आज तक पानी टंकी चालू नहीं करवाया गया। कहा कि इस प्रचंड गर्मी में उक्त दोनों पंचायत के ग्रामीणों के पानी की समस्या को देखते हुए आजसू पार्टी प्रखण्ड कमेटी बिरनी ने आवेदन देकर पानी टंकी चालू कराने की मांग की है। अगर एक सप्ताह के अंदर उक्त पानी टंकी चालू नहीं की गई तो आजसू पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। साथ ही पूरे प्रखण्ड में खराब पड़े चापानल और पानी टंकी को सुचारू रूप से चालू करवाना है। ताकि आमजन को गर्मी में पानी के लिए परेशानी नहीं उठाना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।