Two brothers playing outside house in Arrah bitten by dog one child died आरा में घर के बाहर खेल रहे दो भाइयों को कुत्ते ने काटा, एक की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTwo brothers playing outside house in Arrah bitten by dog one child died

आरा में घर के बाहर खेल रहे दो भाइयों को कुत्ते ने काटा, एक की मौत

आरा के आदित्य नगर में घर के बाहर खेल रहे दो भाइयों को पागल कुत्ते ने काट लिया, जिसमें से 6 साल के आयांश की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसका छोटा भाई अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। दोनों गर्मी की छुट्टियों में नाना के घर आए थे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, आराWed, 21 May 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
आरा में घर के बाहर खेल रहे दो भाइयों को कुत्ते ने काटा, एक की मौत

बिहार के आरा में पागल कुत्ते के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके भाई की हालत गंभीर है। घटना शहर के जीरो माइल स्थित आदित्य नगर मोहल्ले में बुधवार को हुई। मरने वाले बच्चे की उम्र 6 साल है। जबकि उसका ढाई साल का भाई गंभीर रूप से जख्मी है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल आए थे। सुबह वे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी कुत्ते ने उन्हें काट लिया।

मृत बच्चे की पहचान भोजपुर जिले के गड़हनी ब्लॉक के असलान गांव निवासी आयांश के रूप में हुई है। उसका भाई रेयांश डॉग बाइट से बुरी तरह घायल हो गया। उसका आरा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुत्ते ने एक बच्चे की कुत्ते ने गर्दन काट ली, जबकि दूसरे के पीठ पर काटा। अस्पताल ले जाने पर आयांश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, आयांश की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। उसकी मां समेत अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:पटना में रोज 200 लोगों को काट रहे कुत्ते, आखिर क्यों हिंसक हो रहे डॉग

दो दिन पहले पटना में भी एक आवारा कुत्तों ने 4 बच्चों और एक युवक को नोच दिया था। सभी को पीएमसीएच में रेफर किया गया था। डॉक्टर ने बताया कि कुत्तों ने एक-एक बच्चे के शरीर पर 10-12 जगहों पर काटा। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई गई। पटना शहर में भी कुत्तों की बड़ी समस्या है। लोग रात में अकेले सड़क पर पैदल चलने से खौफ खाते हैं।