Health and Wellness Centers in Arwal Awarded for Quality Service and Hygiene चार स्वास्थ्य केंद्रों को मिला कायाकल्प पुरस्कार, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsHealth and Wellness Centers in Arwal Awarded for Quality Service and Hygiene

चार स्वास्थ्य केंद्रों को मिला कायाकल्प पुरस्कार

अरवल, निज प्रतिनिधि।उक्त आशय की जानकारी डीपीएम सलीम जावेद ने दी। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड में ढोरहा को 76%, मखदुमपुर कबीर को 84%, कलेर प्रखंड के कामता को 81% तथा करपी के बेलखारा हेल्थ एंड वैलनेस...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 21 May 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
चार स्वास्थ्य केंद्रों को मिला कायाकल्प पुरस्कार

अरवल, निज प्रतिनिधि। द्वितीय चरण के तहत जिले के 04 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को जनसामान्य को सुरक्षित एवं उच्च गुणवत्तायुक्त स्वच्छता एवं मरीज को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए चयनित कर कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी डीपीएम सलीम जावेद ने दी। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड में ढोरहा को 76%, मखदुमपुर कबीर को 84%, कलेर प्रखंड के कामता को 81% तथा करपी के बेलखारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को 92% अंक प्राप्त हुआ है। सभी चारों को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत 100000 की राशि प्राप्त होगी। कुल राशि के 25% का उपयोग चयनित अस्पताल के कर्मचारियों के बीच तथा 75% का उपयोग नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस सर्टिफिकेट के अलावा अस्पताल में पानी की व्यवस्था, दिव्यांग के लिए पश्चिमी शौचालय, रैंप, ग्रीन पार्क का निर्माण करने सहित अन्य सुविधा पर खर्च किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा में सुधार करना, मरीज को स्वच्छ सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य सेवा में जनभागीदारी को बढ़ावा देना एवं अस्पताल परिसर को साफ सुथरा रखना है। उन्होंने बताया कि प्रथम फेज में उत्कृष्ट कार्य के लिए सदर अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी को अवार्ड प्राप्त हुआ था। उन्होंने बताया कि 70% से अधिक अंक आने पर राष्ट्रीय स्तर पर असेसमेंट के लिए सभी 06 स्वास्थ्य केंद्र के नाम को भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।