AAP Announces Historic Decision to Contest Bihar Assembly Elections with Clean Governance Model आप बिहार में स्वच्छ राजनीति का विकल्प प्रस्तुत करेगी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsAAP Announces Historic Decision to Contest Bihar Assembly Elections with Clean Governance Model

आप बिहार में स्वच्छ राजनीति का विकल्प प्रस्तुत करेगी

अरवल, निज संवाददाता। इस अवसर पर आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की राजनीति में एक स्वच्छ, पारदर्शी और जनहितकारी विकल्प प्रस्तुत करेगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 21 May 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
आप बिहार में स्वच्छ राजनीति का विकल्प प्रस्तुत करेगी

अरवल, निज संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा का चुनाव पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस महत्वपूर्ण घोषणा की जानकारी पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव और बिहार सह प्रभारी अभिनव राय, प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में दी। इस अवसर पर आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की राजनीति में एक स्वच्छ, पारदर्शी और जनहितकारी विकल्प प्रस्तुत करेगी। आम आदमी पार्टी बिहार की जनता को दिल्ली और पंजाब की तर्ज़ पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, 24 घंटे बिजली-पानी और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जिलों से लेकर गांवों तक, पार्टी के समर्थक मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि अब बिहार में भी “केजरीवाल मॉडल” लागू होगा। बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में ‘बिहार में भी केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा में चल रही। जिसका व्यापक समर्थन प्रदेश की जनता का मिल रहा है। यह यात्रा अब सीमांचल ज़ोन में पहुंचने वाली है। इस मौके पर आप के जिलाध्यक्ष शैलेश विद्यार्थी, राजेश किशोर, शिव सत्य प्रभाकर ,मनोज यादव, संजय कुमार उपस्थित थे। फोटो- 21 मई अरवल- 18 कैप्शन- अरवल में आप नेता का स्वागत करते कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।