Masal-2024 Sports Competition to Identify Talented Students in Bihar संकुल स्तर पर तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता आज से, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMasal-2024 Sports Competition to Identify Talented Students in Bihar

संकुल स्तर पर तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता आज से

जहानाबाद, नगर संवाददाता।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकारी मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर उन्हें राज्यस्तरीय मंच तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 21 May 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
संकुल स्तर पर तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता आज से

जहानाबाद, नगर संवाददाता। शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में मशाल-2024 खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन जिले के सभी संकुल स्तरों पर 22 से 24 मई तक होगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकारी मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर उन्हें राज्यस्तरीय मंच तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है। प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-16 वर्ग बालक एवं बालिका शामिल होंगे। एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल तथा वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन प्रात: 7:00 बजे से 9:30 बजे तक किया जाएगा ताकि भीषण गर्मी से खिलाडियों को सुरक्षा मिल सके। संकुल स्तर पर प्रतियोगिता समिति का गठन कर स्थान, सुरक्षा, चिकित्सा सहायता, पेयजल एवं ओआरएस की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

चयनित खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र, टी-शर्ट व मेडल प्रदान किए जाएंगे। शारीरिक शिक्षक, खेल अनुदेशक एवं कम्प्यूटर शिक्षक को प्रतियोगिता अवधि हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मशाल सिर्फ खेल प्रतिभाओं का उत्सव है, बल्कि यह सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन एवं पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।