After Ali Khan Mahmudabad Arrest Haryana Women Commission Demand to University should remove him …ताकी बेटियां गलत दिशा में ना जाएं; प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी के बाद महिला आयोग की क्या मांग, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsAfter Ali Khan Mahmudabad Arrest Haryana Women Commission Demand to University should remove him

…ताकी बेटियां गलत दिशा में ना जाएं; प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी के बाद महिला आयोग की क्या मांग

भाटिया ने कहा कि उन्होंने वर्दी में महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जो अस्वीकार्य है। इसी के साथ उन्होंने अली खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद, एएनआईSun, 18 May 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
…ताकी बेटियां गलत दिशा में ना जाएं; प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी के बाद महिला आयोग की क्या मांग

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले पर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए ख्यमंत्री और हरियाणा पुलिस का आभार जताया है। भाटिया ने कहा कि उन्होंने वर्दी में महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जो अस्वीकार्य है। इसी के साथ उन्होंने अली खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रेणु भाटिया ने कहा, जिस चीज पर हरियाणा सरकार और पुलिस ने आज कार्रवाई की है, वह बहुत महत्वपूर्ण है। कुछ दिन पहले, जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था, तब सोनीपत यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने अपने 'एक्स' और इंस्टाग्राम पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और अब वे सफाई दे रहे हैं। आप उनकी अंग्रेजी का हिंदी में अनुवाद करके देख सकते हैं कि उनका क्या मतलब था। आप चाहे अंग्रेजी में या हिंदी में अभद्र भाषा बोलें, मतलब नहीं बदलता। मैं एफआईआर दर्ज करने के लिए सीएम और हरियाणा पुलिस का आभार व्यक्त करती हूं। उन्हें दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से गिरफ्तार किया गया। भाटिया ने यह भी अपील की है कि यूनिवर्सिटी को जल्द से जल्द उसे हटाना चाहिए ताकि इस प्रोफेसर के अधीन पढ़ाई कर रही बेटियां गलत दिशा में न जाएं।

ऐसे व्यक्ति के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि कोई भी देश की बेटियों के बारे में न बोले। ये बेटियां वर्दी में थीं, जिन्हें हम सलाम करते हैं। हमारे इतिहास में महिलाओं का हमेशा सम्मान किया गया है। बेटी को देवी माना जाता है। मुझे लगता है कि उसे प्रोफेसर बनने का भी अधिकार नहीं है। यूनिवर्सिटी को जल्द से जल्द उसे हटाना चाहिए ताकि इस प्रोफेसर के अधीन पढ़ाई कर रही बेटियां गलत दिशा में न जाएं। देश भर की सभी यूनिवर्सिटी को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे बेटियों या बच्चों का भविष्य खराब हो।

अधिकारियों के अनुसार, महमूदाबाद से फिलहाल सोनीपत के राई थाने में पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी।