सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
Moradabad News - दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए हैं। सुरजन नगर जसपुर मार्ग पर बाइक सवार मंजीत को डीसीएम ने टक्कर मारी। वहीं, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद मार्ग पर स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में अमरपाल सिंह...

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सोमवार को सुरजन नगर जसपुर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव दूल्हापुर के पास डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार दूल्हापुर अमानताबाद निवासी मंजीत घायल हो गया। वहीं ठाकुरद्वारा मुरादाबाद मार्ग पर नन्हू वाला तिराहा के पास स्कूटी और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में जनपद बिजनौर के थाना रेहड़ के गांव धारा निवासी अमरपाल सिंह पुत्र वीर सिंह और छजलैट निवासी साहिल पुत्र शहाबुद्दीन घायल हो गया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।