Summer Vacation Begins in Azamgarh Schools with Creative Summer Camps आज से परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मावकाश, लगेंगे समर कैंप , Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsSummer Vacation Begins in Azamgarh Schools with Creative Summer Camps

आज से परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मावकाश, लगेंगे समर कैंप

Azamgarh News - आजमगढ़ के परिषदीय स्कूलों में 21 मई से समर कैंप का आयोजन होगा। ग्रीष्मावकाश 15 जून तक रहेगा। कैंप में बच्चों को रचनात्मक गतिविधियां सिखाई जाएंगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने ग्रामीण स्कूलों में बेहतर वातावरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 20 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
आज से परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मावकाश, लगेंगे समर कैंप

आजमगढ़, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में मंगलवार से ग्रीष्मावकाश हो जाएगा। 15 जून तक अवकाश रहेगा। 21 मई से स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्कूल के शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अन्य लोगों के द्वारा स्वेच्छा के आधार पर बच्चों को रचनात्मक गतिविधियां सिखाई जाएंगी। ग्रामीण अंचल के प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के बच्चे गर्मियों की छुट्टी में कहीं बाहर घूमने नहीं जा पाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत स्तर के स्कूलों में समर कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है। कैंप के माध्यम से बच्चों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना है।

जिससे बच्चे कौशल विकसित करने के साथ पढ़ाई से हटकर विभिन्न गतिविधियों का आनंद उठा सकें। बीएसए राजीव पाठक ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि समर कैंप में सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय और कंपोजिट स्कूलों के बच्चों को शामिल किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।