कोचिंग संचालक पर फीस लेकर भागने का आरोप
Unnao News - कोचिंग संचालक पर फीस लेकर भागने का आरोप,कोचिंग संचालक पर फीस लेकर भागने का आरोप

नवाबगंज, संवाददाता। अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज चौकी अंतर्गत कस्बा में संचालित कोचिंग सेंटर पर अभिभावकों ने बच्चों की फीस का लाखों रुपये लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने नवाबगंज चौकी प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। नवाबगंज चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक कई साल से नवाबगंज कस्बा में कोचिंग संचालित किए था। वार्ड नंबर एक की रहने वाली शबरीन बानो ने जुलाई 2024 को अपनी बेटी रिदा फातिमा का एडमिशन कोचिंग में कराया था। दो साल की फीस 20 हजार रुपये जमा करवा ली गई थी। सात माह पढ़ाने के बाद कोचिंग संचालक कोचिंग बंदकर भाग गया।
काफी प्रयास के बाद फोन पर बात हुई और रुपये लौटाने की बात कही तब कहा कि कुछ नहीं मिलेगा। चौकी के ही हरचंदपुर गांव निवासी कमलेश ने भी अपने बेटे अरुण वर्मा का इसी कोचिंग में एडमिशन कराया था, उसके भी 20 हजार रुपये लेकर भाग गया। बताते हैं कि ऐसे ही और भी बच्चे हैं, जिनका रुपया लेकर भाग गया है। शबरीन बानो व कमलेश ने चौकी पर तहरीर देकर कोचिंग संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप यह भी है कि एक खाकी कर्मी के शह पर संचालक भाग गया है। चौकी प्रभारी मुकुल दुबे ने बताया कि दो अभिभावकों के प्रार्थना पत्र मिले हैं। संचालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।