पालिका के सभासदों ने की ईओ को हटाने की मांग, दिया ज्ञापन
Etah News - सोमवार को नगर पालिका सभासद संघ ने डीएम प्रेमरंजन सिंह को ज्ञापन देकर ईओ वेदप्रिय आर्य को कार्यमुक्त करने की मांग की। सभासदों का कहना है कि वेदप्रिय आर्य की कार्य प्रणाली से सभी परेशान हैं। न तो वे...

सोमवार को नगर पालिका सभासद संघ ने ईओ की शिकायतें करते हुए उनको नगर पालिका से कार्यमुक्त करने के लिए डीएम प्रेमरंजन सिंह से मांग कर ज्ञापन सौंप। ज्ञापन के माध्यम से सभासदों ने संयुक्त रुप से बताया कि नगर पालिका परिषद एटा में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात वेदप्रिय आर्य की कार्य प्रणाली से सभी सभासदगण और शहर के नागरिक काफी परेशान हैं। उन्होंने ने बताया कि न तो उनका नगर पालिका कार्यालय में आने का कोई समय है और न ही मिलने का। बीते साल मई से नगर पालिका परिषद का कार्य देखते हुए अब तक न तो किसी वार्ड में संपर्क किया है और न ही किसी सभासद से कोई संपर्क किया है।
सभासदों ने मांग की कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए वेद प्रिय आर्य को ईओ पद से हटाकर किसी अन्य अधिकारी को चार्ज दे दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में विजेंद्र गुप्ता, सरोज कुमारी, बीना पचौरी, इंद्राज यादव, कोमल शर्मा, हेमलता राजपूत, फरहान हसन, पुष्पेंद्र कुशवाह, अनुज जैन, आकाश चौधरी, शाइस्ता, सुमन देवी, रूबी, राजेश दुबे आदि सभासद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।