पीडीडीयू जंक्शन पर पानी के लिए मारामारी, रोजाना 15 हजार पानी के बोतल की खपत
Chandauli News - बंद बोतल के अलावा लगे नल और आरओ पर पानी के लिए लग रही यात्रियों की भीड़ बंद बोतल के अलावा लगे नल और आरओ पर पानी के लिए लग रही यात्रियों की भीड़बंद बोत

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। गर्मी बढ़ने के साथ ही जिलेभर में पीने के पानी को लेकर लोगों का संघर्ष भी शुरु हो गया। वहीं पीडीडीयू जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर लगे नलों और आरओ पर पानी लेने के लिए यात्रियों की भीड़ जुट रही है। पानी के लिए मारामारा की स्थिति हो जा रही है। भीषण गर्मी के कारण पानी की खपत चार गुना तक बढ़ गई है। प्रतिदिन 12 से 15 हजार तक बोतल पानी की बिक्री हो रही है। सामान्य दिनों में ढाई से तीन हजार बंद बोतल बिकता था। वही ट्रेनों के प्लेटफार्म पर पहुंचने पर यात्री वाटर बूथों, नलों और आरओ पर टूट पड़ रहे हैं ताकि अपनी प्यास बुझा सकें।
वही स्टेशन पर स्थित स्टॉलों पर यात्रियों की विवशता का फायदा उठाकर जमकर ओवरचार्ज किया जा रहा है। दिल्ली से हावड़ा रेल रूट पर पूरब से पश्चिम को जोड़ने वाले इस पीडीडीयू जंक्शन से प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ ट्रेनों का आवागमन होता है। इस दौरान लगभग 20 से 25 हजार यात्री प्रतिदिन ट्रेन से उतरते और सवार होते है। वही यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 30 की संख्या में खानपान के स्टॉल है। इस क्रम में 12 की संख्या में जहां तहां आरो लगाया है। सामान्य दिनों में दो से ढाई सौ पेटी यानी लगभग ढाई से तीन हजार बोतल पानी आम दिनों में खपत होता है लेकिन गर्मी के दिनों में पानी की खपत काफी ज्यादा हो जाती है। भीषण गर्मी में प्रतिदिन सात से आठ सौ पेटी पानी, आरो मशीन पर लगभग 24 सौ बोतल पानी बिक रहा है। विभागीय कर्मचारियों की माने तो प्रतिदिन 12 से 15 हजार बोतल पानी की खपत हो रही है। इस दौरान अधिकांश स्टॉलों पर पानी की बढ़ती खपत को देखते हुए ओवरचार्ज हो रहा है। यात्री जल्द की चक्कर में ओवरचार्ज के शिकार भी हो रहे है। यात्री सुविधा के लिए लगा है 267 टोटी पीडीडीयू जंक्शन पर यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए दर्जनों वाटर बूथ लगाया गया है। जिसमें 267 टोटी लगाई गई है।वही वाटर वेंडिंग मशीन 12 की संख्या में लगायी गयी है। वाटर कूलर यात्री हाल, सभी प्लेटफार्मो पर है। जहां सस्ते दर पर पानी उपलब्ध कराया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।