‘तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा’, अभिषेक शर्मा ने इशारों में दिग्वेश राठी को दी धमकी; VIDEO
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच काफी इंटेंस रहा। इस दौरान एसआरएच के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और एलएसजी के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच बहस भी हुई।

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच काफी इंटेंस रहा। इस दौरान एसआरएच के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और एलएसजी के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच बहस भी हुई। इसके वीडियो को गौर से देखने पर पता चल रहा है कि अभिषेक शर्मा ने दिग्वेश राठी को इशारों-इशारों में धमकी भी दी थी। वीडियो में अभिषेक शर्मा अपने सिर पर पीछे की तरफ चोटी पकड़ने का इशारा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स का दावा है कि अभिषेक शर्मा दिग्वेश से कह रहे हैं कि तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला उस वक्त का है जब दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को कैच आउट कराया। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। यह ओवर दिग्वेश राठी फेंक रहे थे। शार्दूल ठाकुर ने डीप में कैच पकड़ा और अभिषेक आउट हो गए। इसके बाद दिग्वेश ने अपना ट्रेडमार्क नोटबुक सेलिब्रेशन किया। इसके साथ ही उन्होंने अभिषेक को बाहर जाने का इशारा भी किया। इस बात से अभिषेक शर्मा नाराज हो गए। इसको लेकर अभिषेक और दिग्वेश की बहस भी हुई। फिर पवेलियन लौटते हुए अभिषेक ने अपने सिर के पीछे हाथ करके चोटी पकड़ने का इशारा किया। ऐसा लगा जैसे, वह दिग्वेश को चोटी पकड़कर मारने की धमकी दे रहे हों। गौरतलब है कि दिग्वेश लंबी चोटी रखते हैं।
क्या बोले अभिषेक शर्मा
मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में भी अभिषेक शर्मा ने इसको लेकर बातचीत की। दिग्वेश राठी से नोकझोंक पर अभिषेक ने कहाकि हमने मैच के बाद बातचीत की है। अब सबकुछ अच्छा है। मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ी हाथ मिलाते और आपस में बातचीत करते नजर आए। गौरतलब है कि अभिषेक ने 20 गेंद में 59 रन की पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को आसान जीत दिलाई। अपने इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया। वहीं, इस हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर आईपीएल 2025 में सफर थम गया। एलएसजी अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।