Hindustan Aeronautics Ltd share may rally 30 percent nomura target price defence stock 30% तक चढ़ेगा डिफेंस कंपनी का यह शेयर, 20 में से 16 एक्सपर्ट बोले- खरीदो, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hindustan Aeronautics Ltd share may rally 30 percent nomura target price defence stock

30% तक चढ़ेगा डिफेंस कंपनी का यह शेयर, 20 में से 16 एक्सपर्ट बोले- खरीदो

कंपनी के शेयर पर कवरेज करने वाले 20 एनालिस्ट में से 16 ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है, तीन ने इसे ‘होल्ड’ रेटिंग दी है और एक ने इसे ‘सेल’ रेटिंग दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
30% तक चढ़ेगा डिफेंस कंपनी का यह शेयर, 20 में से 16 एक्सपर्ट बोले- खरीदो

HAL share Target: पिछले छह महीनों में 26 प्रतिशत की तेजी के बावजूद डिफेंस सेक्टर की पीएसयू हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd- एचएएल) के शेयरों में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है। नोमुरा इंडिया ने अपने नवीनतम नोट में काउंटर पर अपने टारगेट प्राइस को 30 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 4,923.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसमें 2% तक की गिरावट है। वहीं, मंगलवार, 20 मई को ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की रेटिंग घटा दी और कहा कि स्टॉक की कीमत में निकट अवधि के ट्रिगर पहले से ही मौजूद हैं।

क्या है ब्रोकरेज की राय

विदेशी ब्रोकरेज नोमुरा ने कहा कि एचएएल मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 26 में 8-10 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि के लिए रूढ़िवादी रूप से मार्गदर्शन किया है, जो उसके दृष्टिकोण से ऊपर की ओर है। यह एचएएल के विमानों और हेलीकॉप्टरों की मजबूत डिलीवरी अनुसूची और सप्लाई चेन के सामान्य होने को देखते हुए है। एचएएल ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 31 प्रतिशत का एबिटा मार्जिन भी गाइड किया है, जो वित्त वर्ष 2025 के समान है), जो एक महत्वपूर्ण सकारात्मक आश्चर्य है। नोमुरा इंडिया ने स्वस्थ मार्जिन गाइडेंस और ऑपरेटिंग कैश फ्लो (ओसीएफ) जेनरेशन को ध्यान में रखते हुए अपने वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के ईपीएस अनुमानों में 8-11 प्रतिशत की वृद्धि की है। नोमुरा इंडिया ने कहा, “हमें वित्त वर्ष 2025-28 एफ के दौरान 20 प्रतिशत की पीएटी सीएजीआर की उम्मीद है। हम 6,100 रुपये (पहले 4,700 रुपये) के नए टारगेट प्राइस के साथ अपनी खरीद रेटिंग बनाए रखते हैं, जो एक साल की आगे की आय के 35 गुना (पहले 32 गुना) पर है।”

ये भी पढ़ें:पांचवीं बार बोनस शेयर देगी यह कंपनी, शेयर खरीदने की मची लूट, 22 मई है अहम दिन
ये भी पढ़ें:भारत ने पड़ोसी देश को दिया तगड़ा झटका, रॉकेट बना यह शेयर, ₹19 पर आया भाव

नोमुरा इंडिया ने बताया कि एचएएल का कुल ऑर्डर बैकलॉग साल-दर-साल 101 प्रतिशत बढ़कर 1.9 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिसमें से 90 प्रतिशत योगदान विनिर्माण क्षेत्र का था। बता दें कि एचएएल को मैन्युफैक्चरिंग कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं, जिनमें शामिल हैं: 26,000 करोड़ रुपये के AL31FP इंजन की 240 यूनिट्स; 62,700 करोड़ रुपये मूल्य के लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) की 156 यूनिट्स और 12,600 करोड़ रुपये मूल्य के SU-30 MKI की 12 यूनिट्स। इसका मतलब है मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के ऑर्डर बैकलॉग साल-दर-साल 130 प्रतिशत बढ़कर 1.7 लाख करोड़ रुपये हो गए, जो कि 23 गुना का निहित बुक/बिल रेशियो है। इसके कारण, नोमुरा को वित्त वर्ष 25-28 के दौरान विनिर्माण राजस्व में 59 प्रतिशत सीएजीआर की उम्मीद है।

क्या है अन्य ब्रोकरेज की राय

एचएएल पर कवरेज करने वाले 20 एनालिस्ट में से 16 ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है, तीन ने इसे ‘होल्ड’ रेटिंग दी है और एक ने इसे ‘सेल’ रेटिंग दी है। पिछले एक महीने में शेयर में 16% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे 2025 के लिए अब तक इसका लाभ 21% हो गया है। यूबीएस ने एचएएल को अपनी पिछली रेटिंग 'खरीदें' से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है। हालांकि, इसने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस ₹5,440 से बढ़ाकर ₹5,600 कर दिया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।