22 मई को जनसुनवाई करेंगे ऊर्जा मंत्री के ओएसडी
Pratapgarh-kunda News - प्रहर के चिलबिला स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय व कुंडा डिवीजन के कार्यालय में 22 मई को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के ओएसडी डॉ. रामचंद्र शर्मा छह घंटे

प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के चिलबिला स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय व कुंडा डिवीजन के कार्यालय में 22 मई को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के ओएसडी डॉ. रामचंद्र शर्मा छह घंटे तक कैंप लगाकर जन सुनवाई करेंगे। बिजली की समस्याओं के साथ ही क्षमता वृद्धि, विद्युतीकरण, नए कामकाज के प्रस्ताव की प्रगति भी देखेंगे। सदर डिवीजन के एक्सईएन रामआश्रय चौरसिया ने बताया कि 22 मई की सुबह दस से दोपहर एक बजे तक ऊर्जा मंत्री के ओएसडी, अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार, डिवीजन क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी जन शिकायतों को सुनकर इसका निस्तारण करेंगे। दोपहर में तीन से शाम पांच बजे तक ओएसडी कुंडा डिवीजन कार्यालय पर कैंप लगाकर जनसुनवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।