Haryana Panchayat By-Elections Nomination Process from May 24 to 30 जिले के 17 पंचायत में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 से, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana Panchayat By-Elections Nomination Process from May 24 to 30

जिले के 17 पंचायत में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 से

- पंचायतों में उपचुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी-सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के निर

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 20 May 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 17 पंचायत में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 से

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले की 17 पंचायतों में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 मई से शुरू होकर 30 मई तक जारी रहेगी। (25 मई रविवार व 29 मई राजपत्रित अवकाश को छोड़कर)। इच्छुक प्रत्याशी उक्त अवधि में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन भर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी अजय कुमार ने बताया कि जिले में आगामी पंचायत उपचुनावों के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए संबंधित क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (एआरओ) की नियुक्ति कर दी गई है। इन अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के सभी चरणों की निगरानी, नामांकन पत्रों की जांच, मतगणना तथा परिणाम घोषणा तक की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करें। नामांकन प्रक्रिया के बाद जो प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं वे 2 जून को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को सूचित कर सकते हैं। अंतिम सूची में शामिल बचे हुए प्रत्याशियों को इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। आरओ और एआरओ की सूची: पटौदी ब्लॉक के गांव मंगवाकी में वार्ड नंबर एक के लिए मुकेश कुमार पीजीटी हिंदी आरओ तथा अभय सिंह जेबीटी को सहायक आरओ नियुक्त किया गया है। गांव पलासोली में सरपंच उपचुनाव के लिए जसबीर पीजीटी हिस्ट्री को आरओ तथा संतराम जेबीटी को एआरओ एवं अशोक कुमार जेबीटी को रिजर्व एआरओ लगाया गया है। बाराहेड़ी रेहनवा में सरपंच पद के लिए नरेंद्र कादयान पीजीटी फिजिक्स को आरओ व जेबीटी भूपेंद्र को वार्ड एक से सात के लिए एआरओ व रामभगत को रिजर्व एआरओ लगाया गया है। फर्रुखनगर ब्लॉक: फर्रुखनगर ब्लॉक में ग्राम पंचायत राजूपुर के पंच पद के लिए वार्ड संख्या 1,2 व 4 के लिए पीजीटी बलवान को आरओ व नरेंद्र कादयान पीजीटी फिजिक्स को आरओ व जेबीटी सुरेंद्र, आंनद कुमार तथा सोमबीर को एआरओ नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत सिवाड़ी में पंच पद के लिए वार्ड संख्या 1 व 3 के लिए पीजीटी इंग्लिश भूपेंद्र पंवार को आरओ तथा जेबीटी नरेश कुमार व सुरेंद्र शर्मा को एआरओ की जिम्मेदारी दी गई है। ग्राम पंचायत पातली में वार्ड संख्या 8 ने पंच के चुनाव के लिए पीजीटी इंग्लिश इंद्रपाल सिंह तथा जेबीटी अजय सिंह सुहाग को आरओ व एआरओ लगाया गया है। ग्राम पंचायत झांझरोला खेड़ा में वार्ड नम्बर 2 में पंच के चुनाव के लिए पीजीटी इकॉनमिक्स वीरेंद्र कुमार को आरओ तथा जेबीटी प्रदीप को एआरओ बनाया गया है। सैदपुर मोहम्मदपुर में वार्ड नम्बर 8 में पंच के चुनाव के लिए पीजीटी इंग्लिश रमेश कुमार व जेबीटी प्रवीण कुमार को आरओ व एआरओ नियुक्त किया गया है। मुसेदपुर में वार्ड नंबर 1 में उपचुनाव के लिए पीजीटी हिंदी विरेन्द्र सिंह व टीजीटी अजित सिंह को एआरओ लगाया गया है। सोहना ब्लॉक: सोहना ब्लॉक में बादशाहपुर ठेठर में वार्ड संख्या 3 में पंच पद के उपचुनाव के लिए पीजीटी जिओ दिनेश कुमार को आरओ तथा टीजीटी मैथ्स सुरेंद्र कुमार को एआरओ नियुक्त किया गया है। बिल्हाका में वार्ड संख्या 6 के लिए पीजीटी फिजिकल एजुकेशन नरेश कुमार तथा टीजीटी हिंदी कृष्ण कुमार को आरओ व एआरओ लगाया गया है। खूंटपूरी में वार्ड संख्या 7 में पीजीटी इंग्लिश जय पाल यादव को आरओ व टीजीटी मैथ्स करण पाल को एआरओ की जिम्मेदारी दी गयी है। महेंद्रवाड़ा में वार्ड संख्या 3 में पीजीटी इकॉनमिक्स नीलकुमार व टीजीटी एसएसटी लक्ष्मीनारायण को एआरओ लगाया गया है। रानीका सिंघोला में सरपंच तथा वार्ड संख्या 6 में उपचुनाव के लिए पीजीटी जिओ लीलाराम तथा टीजीटी फिजिकल एजुकेशन विजेंद्र सिंह को आरओ व एआरओ की जिम्मेदारी दी गई है। यहां टीजीटी मैथ्स राजेन्द्र रिजर्व एआरओ की भूमिका में रहेंगे। रिठोज में वार्ड संख्या 14 के लिए पीजीटी केमिस्ट्री सतीश व टीजीटी संस्कृत घनश्याम को आरओ व एआरओ लगाया गया है। बाइखेड़ा में सरपंच उपचुनाव के लिए पीजीटी फिजिकल एजुकेशन विकास यादव आरओ व टीजीटी अनिल कुमार एआरओ तथा टीजीटी मैथ्स विजय कुमार रिजर्व एआरओ की भूमिका में रहेंगे। नुनेरा में सरपंच पद के लिए पीजीटी इंग्लिश सतीश व टीजीटी इंग्लिश मुकेश कुमार तथा टीजीटी मैथ्स राजेश कुमार को एआरओ व रिजर्व एआरओ नियुक्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।