Bihar Government s Student Credit Card and Skill Development Programs for Youth Empowerment पोषण भी पढ़ाई भी : आंगनबाड़ी सेविकाओं को सात निश्चय योजना की दी गयी जानकारी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBihar Government s Student Credit Card and Skill Development Programs for Youth Empowerment

पोषण भी पढ़ाई भी : आंगनबाड़ी सेविकाओं को सात निश्चय योजना की दी गयी जानकारी

-फोटो-39 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंगलवार को प्रेक्षा गृह में चल रहे प्रशिक्षण ‘पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम में पूर्णिया प्रखण्ड के सभी आं

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 21 May 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
पोषण भी पढ़ाई भी : आंगनबाड़ी सेविकाओं को सात निश्चय योजना की दी गयी जानकारी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंगलवार को प्रेक्षा गृह में चल रहे प्रशिक्षण ‘पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम में पूर्णिया प्रखण्ड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को सात निश्चय योजना के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से संचालित योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी सेविकाओं से अपील किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में आर्थिक हल युवाओं के बल अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा संचालित योजना का लाभ उठाने के लिए अपने-अपने पंचायतों से ज्यादा से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

ताकि इस योजना का लाभ लेकर छात्र अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सहायक प्रबंधक डीआरसीसी द्वारा जानकारी दी गई कि बिहार सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण सुलभ कराने के उद्देश्य से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को संचालित किया गया है। जिले के ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक तंगी के कारण अपने आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, वे इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा अधिकतम चार लाख की राशि प्रदान करने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत वैसे बेरोजगार युवा एवं युवती जो मात्र इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं और जिनका उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। उन्हें रोजगार ढूंढ़ने हेतु प्रत्येक माह 1000 रुपए अधिकतम 2 वर्ष तक दिया जाता है। साथ ही तीन माह का कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत मेट्रिक इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को तीन माह का कंप्यूटर, भाषा संवाद एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।