Extreme Heatwave Affects Daily Life Temperatures Soar to 42 C जनपद में सूरज का सितम जारी, गर्मी से बेहाल हो रहे लोग, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsExtreme Heatwave Affects Daily Life Temperatures Soar to 42 C

जनपद में सूरज का सितम जारी, गर्मी से बेहाल हो रहे लोग

Sambhal News - जनपद में तेज़ धूप ने जनजीवन को प्रभावित किया है। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लोग घर से बाहर निकलने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं और जरूरी काम सुबह या शाम के लिए टाल रहे हैं। गर्मी से राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 21 May 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
 जनपद में सूरज का सितम जारी, गर्मी से बेहाल हो रहे लोग

जनपद में इन दिनों तेज़ धूप और ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार बढ़ते तापमान ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। गर्मी का आलम यह है कि दोपहर होते-होते सड़कों, गली-मोहल्लों और बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है। लोग जरूरी काम भी सुबह या देर शाम के लिए टाल रहे हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया है। जनपद में बीते दिनों में मौसम में बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी, लेकिन एक फिर सूरज ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।

सुबह से सूरज की तपिश से लोग गर्मी से बेहाल नजर आ रह हैं। धूप से बचने के लिए बाइक सवार और राहगीर गमछा, स्कार्फ, टोपी और चश्मों का सहारा ले रहे हैं। फिर भी गर्म हवाओं और जलते सूरज से राहत नहीं मिल रही। लोगों का कहना है कि न छांव राहत देती है, न ही पंखे और कूलर चैन लेने दे रहे हैं। गर्मी से जूझते युवाओं के लिए राहत का सबसे बड़ा जरिया बना है स्वीमिंग पूल। स्थानीय पूल्स में युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। कुछ लोग परिवार के साथ जाकर पानी में समय बिता रहे हैं, ताकि तेज़ गर्मी से कुछ देर के लिए ही सही निजात मिल सके। गर्मी अधिक होने की वजह से बाजारों में कुल्फी, आइसक्रीम, शरबत और कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री में खासा इजाफा हुआ है। नींबू पानी और बेल के शरबत की दुकानें दिन भर ग्राहकों से घिरी रहती हैं। हालांकि डॉक्टरों की सलाह है कि लोग खुली दुकानों की बजाय घर में बनी ठंडी चीज़ों का सेवन करें। ताकि स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचे। साथ ही लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। डॉक्टरों ने अधिक से अधिक पानी पीने, हल्का और ताजे फल-सब्जियों वाला भोजन करने और शरीर को ढककर धूप में निकलने की सलाह दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।