किशनगंज से आए छात्र-छात्राओं के दल ने किया मंदार का अवलोकन
शैक्षणिक परिभ्रमण पर आ रहे हैं प्रतिदिन छात्र-छात्राओं का दलशैक्षणिक परिभ्रमण पर आ रहे हैं प्रतिदिन छात्र-छात्राओं का दल बौसी। निज संवाददाता पूर्व बि

बौंसी, निज संवाददाता। पूर्व बिहार के सबसे बड़े पर्यटन स्थल मंदार पर्वत पर शैक्षणिक परिभ्रमण पर आने वाले छात्र-छात्राओं का सिलसिला जारी है। बिहार के विभिन्न जिलों से छात्र-छात्राएं शैक्षणिक परिभ्रमण पर मंदार पहुंच रहे हैं। मंगलवार को किशनगंज से कॉलेज ऑफ फिशरीज के छात्र-छात्राओं का दल मंदार पहुंचा। कॉलेज के प्राध्यापक तापस पॉल के नेतृत्व में 38 छात्र छात्राओं का दल ने मंदार पर्वत का अवलोकन किया। छात्र-छात्राओं का दल ने मंदार पर्वत शिखर से लेकर तराई तक के विभिन्न ऐतिहासिक एवं पुरातात्वित अवशेषों का अवलोकन किया। दल में मौजूद प्रो पॉल ने बताया कि मंदार पर्वत की जितनी चर्चा सुनी थी उससे कहीं अधिक पर्वत महत्वपूर्ण है।
इस जगह पर आकर काफी कुछ जानने सीखने को मौका मिला। वही दल में शामिल छात्र समीर कुमार ने बताया कि हम लोग मंदार पर्वत की चर्चा काफी सुनी थी यहां पर भगवान नरसिंह गुफा सीता कुंड एवं आकाश गंगा सहित कई और दर्शनीय स्थल हैं जिनको देखकर अच्छा लगा। वही दल में शामिल मनीषा भारती, शिवम् मिश्रा निकेश कुमार भावना शांडिल्य, विष्णु कुमार आदि ने बताया कि मंदार पर्वत से समुद्र मंथन हुआ था इसको हम लोगों ने किताबों में पढ़ा था यहां आकर काफी अभिभूत हो गया। साथ ही छात्राओं ने कहा कि यहां काफी विकास हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।