Gwalior fake journalist case looted 13 lakh rupees in the name of giving flat full details ग्वालियर में फर्जी पत्रकार बनकर ठगी,फ्लैट दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपये ऐंठ लिए, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Gwalior fake journalist case looted 13 lakh rupees in the name of giving flat full details

ग्वालियर में फर्जी पत्रकार बनकर ठगी,फ्लैट दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपये ऐंठ लिए

युनूस खान ने खुद को पत्रकार बताकर साहिद को बताया कि नगर निगम महलगांव में पीएम आवास योजना के तहत पत्रकार कोटे से फ्लैट मिलेंगे।इसके बदले में 9 लाख रुपये मांगे गए,जिसमें से 2 लाख 60 हजार रुपये एडवांस लिए गए। युनूस ने उन्हें खुशबू समाचार पत्र की मानसेवी पत्रकार की फर्जी आईडी भी बनाकर दी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरWed, 21 May 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
ग्वालियर में फर्जी पत्रकार बनकर ठगी,फ्लैट दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपये ऐंठ लिए

ग्वालियर में फर्जी पत्रकार बनकर एक शातिर ठग ने गरीब लोगों से 13 लाख से अधिक की ठगी कर ली। खुद को पत्रकार बताने वाले युनूस खान नाम के शख्स ने पत्रकार कोटे से फ्लैट दिलाने का झांसा देकर आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसा लिया। चावड़ी बाजार निवासी मोहम्मद साहिद मंसूरी ने एसपी ऑफिस में इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि युनूस खान नाम का व्यक्ति उनकी दुकान पर आता जाता था और एक ही समुदाय के होने की वजह से उनसे अच्छी जान-पहचान हो गई थी।

युनूस खान ने खुद को पत्रकार बताकर साहिद को बताया कि नगर निगम महलगांव में पीएम आवास योजना के तहत पत्रकार कोटे से फ्लैट मिलेंगे।इसके बदले में 9 लाख रुपये मांगे गए,जिसमें से 2 लाख 60 हजार रुपये एडवांस लिए गए। युनूस ने उन्हें खुशबू समाचार पत्र की मानसेवी पत्रकार की फर्जी आईडी भी बनाकर दी। सिर्फ साहिद ही नहीं बल्कि पांच अन्य लोगों से भी इसी तरह झांसा देकर ठगी की गई और कुल रकम 13 लाख से ज्यादा हो गई। जब काफी समय गुजर जाने के बाद भी न तो फ्लैट मिला और न ही पैसे वापस हुए,तब जाकर फरियादियों को ठगी का अहसास हुआ। अब पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है और मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी गजेंद्र वर्धवान ने कोतवाली और जनकगंज थाना प्रभारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मोहम्मद शाहिद मंसूरी ने बताया कि उसने युनूस की बातों पर भरोसा कर लिया और दस महीने पहले उसे दो लाख रुपए दिए थे। बदले में युनूस खान ने शाहिद मंसूरी की ग्वालियर खुशबू समाचार पत्र की मानसेवी पत्रकार की आईडी भी बनाई।जब समय गुजरता चला गया और लगभग दस महीने गुजर गए तो शाहिद मंसूरी ने अपने रुपए वापस मांगे। जिस पर युनूस ने कहा कि मैं,पत्रकार हूं। मेरा अधिकारियों के साथ उठना बैठना है। मैंने ऐसे ही कई लोगों के पैसे हड़प लिए हैं। यदि ज्यादा बोलेगा तो तेरे खिलाफ किसी भी थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करा दूंगा। अब अपनी जान को खतरा बताकर पीड़ित ने मामले की शिकायत की है।

इस मामले में एएसपी शहर गजेंद्र सिंह वर्धमान का कहना है कि एक युवक ने खुद को पत्रकार बताकर कुछ लोगों को पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले मकान दिलाने का झांसा देकर ठगी की है। चार से पांच लोग ऐसे आए हैं। कुछ कोतवाली तो कुछ जनकगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।दोनों थानों के प्रभारी से बातचीत कर मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए कहा है।

रिपोर्ट- अमित कुमार

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|