SP Holds Village Security Committee Meeting Near India-Nepal Border to Enhance Safety संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें-एसपी, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsSP Holds Village Security Committee Meeting Near India-Nepal Border to Enhance Safety

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें-एसपी

Shravasti News - श्रावस्ती में एसपी ने भारत-नेपाल सीमा से सटे मोतीपुर कला गांव में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के लिए प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 21 May 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें-एसपी

श्रावस्ती, संवाददाता। एसपी की ओर से भारत नेपाल सीमा से सटे सीमावर्ती गांव में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में एसपी ने लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही सीमा पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बुधवार को सिरसिया क्षेत्र के इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में स्थित मोतीपुर कला गांव में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक का उद्देश्य सीमावर्ती सुरक्षा को सुदृढ़ करना तथा जनसहभागिता के माध्यम से पुलिस व लोगों के बीच संबंधों को सशक्त बनाना रहा। बैठक में एसपी ने सबसे पहले ग्रामीणों व समिति सदस्यों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी।

साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा, स्थानीय समस्याएं, पारस्परिक समन्वय व अपराध नियंत्रण पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के बाद एसपी ने सीमा क्षेत्र के अन्य गांवों में भ्रमण किया और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही सुझावों व आवश्यकताओं को सुना। एसपी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होती दिखे तो उसकी सूचना पुलिस को दें। इस मौके पर सिरसिया थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।