गुमटियों में अवैध रूप से बिक रहा चिप्पड़, युवा हो रहे नशेड़ी
Shravasti News - रतनापुर और लक्ष्मनपुर में पुलिस प्रशासन अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रहा है, लेकिन छोटी दुकानों में नशीली वस्तुओं की बिक्री जारी है। युवा नशे की लत की गिरफ्त में आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने...

रतनापुर,लक्ष्मनपुर। पुलिस प्रशासन की ओर से एक तरफ अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ छोटी छोटी दुकानों में नशीली वस्तुओं की बिक्री की जा रही है। इससे युवा नशे की लत की ओर जा रहे हैं। कहीं कहीं तो भांग के ठेके पर भी चिप्पड़ बेचा जा रहा है। सोनवा थाना क्षेत्र के रतनापुर व चिचड़ी चौराहे पर भाग का ठेके की दुकानें संचालित हैं। इसके बावजूद भी गुमटियों में अवैधरूप से गांजा व चिप्पड़ बेंचा जा रहा है। इससे क्षेत्र के युवा गांजा व चिप्पड़ के नशे के आदी हो रहे हैं।
यहां गांजा व चिप्पड़ के छोटे छोटे पैकेट बनाकर बिक्री की जा रही है। इसी तरह से कोतवाली भिनगा क्षेत्र में अवैध चिप्पड़ गांजा धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मिली भगत से यह चिप्पड़ का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अवैध चिप्पड़ गांजा के कारोबार पर शिकंजा कसा जाय। कोतवाली भिनगा के खैरी मोड़, बंठिहवा मोड़, लक्ष्मनपुर चौराहा, जोखवा बाजार सहित अनेक स्थानों पर अवैध रूप से चिप्पड़ बेचा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।