मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित
नगर पालिकाध्यक्ष ममता देवी ने श्री रघुनाथ कीर्ति राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज देवप्रयाग में मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली मानसी रावत, अंशिका भट्ट और...

श्री रघुनाथ कीर्ति राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज देवप्रयाग में नगर पालिकाध्यक्ष ममता देवी ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। पालिकाध्यक्ष द्वारा बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली मानसी रावत, अंशिका भट्ट व श्रीयांशी खंडूडी को 500 रुपये के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्राओं ने कालेज ही नहीं, नगर का नाम भी ऊंचा किया है। प्रधानाचार्य एलपी ध्यानी ने बताया इस बार कालेज का इंटर बोर्ड में परीक्षा फल 91.2 और हाई स्कूल का 84.4 प्रतिशत रहा है। जो राज्य औसत से अधिक है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओ को एक हजार व 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को 5 सौ का नगद पुरस्कार पीटीए द्वारा दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।