सहरसा: अवैध दवा दुकान पर की गयी छापामारी
सहरसा जिले में नकली दवा और बिना लाइसेंस दवा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। भगवानपुर में छापामारी के दौरान 51 प्रकार की दवाएं जब्त की गईं। अमीत कुमार पर बिना लाइसेंस दवा दुकान चलाने का आरोप...

सहरसा, नगर संवाददाता । जिले में नकली दवा और बिना लाइसेंस दवा कारोबार के खिलाफ सख्ती शुरु हो गई है। सोनवर्षा कचहरी थाने के भगवानपुर में औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से मंगलवार को छापामारी की गई। अमीत कुमार के द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध रुप से दवा दुकान का संचालन किया जा रहा था। दवाओं का खरीद भी अवैध ढंग से क्रय बिल की जगह इस्टीमेट पर किया जा रहा था। दवा दुकान में विभिन्न तरह की एन्टीबाइटिक टैब्लेट , इंजेक्शन पाया गया। टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 51 प्रकार की औषधियों को जब्त किया गया। दवाओ की गुणवत्ता जांच के लिए तीन प्रकार की दवाओं का नमुना भी लिया गया।औषधि
निरीक्षक ने बताया की संचालक के विरुद्ध औषधि एव अंगरांग अधिनियम-1940 के प्रावधानों के तहद कार्रवाई की जा रही है।औषधि निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने बताया की बिना लाइसेंस के दवा विक्रेता तथा इनको सहयोग करने वाले दवा दुकानदारों की भी जाँच की जायेगी। दोषी पाये जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी।औषधि नियंत्रण प्रशासन, सहरसा ने सहरसा जिले के दवा दुकानदारों के साथ बैठक कर इस तरह की कार्रवाई के लिए सचेत भी किया था। विभाग बिना बिल के दवाओं की खरीद, बिक्री एव नशीली दवाओं का अवैध व्यापार करने वालो पर कड़ी नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।