Recovery Agent Robbed in Broad Daylight Police Launch Manhunt रिकवरी एजेंट से लूट में आधा दर्जन गिरफ्तार, पूछताछ, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsRecovery Agent Robbed in Broad Daylight Police Launch Manhunt

रिकवरी एजेंट से लूट में आधा दर्जन गिरफ्तार, पूछताछ

Gangapar News - फॉलोअप बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। दिन दहाड़े मनेथू गांव में मंगलवार को रिकवरी एजेंट को अज्ञात

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 21 May 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
रिकवरी एजेंट से लूट में आधा दर्जन गिरफ्तार, पूछताछ

दिन दहाड़े मनेथू गांव में मंगलवार को रिकवरी एजेंट को अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा सटाकर 85 हजार 700 रुपये से भरा बैग और मोबाइल लेकर भाग निकले थे। घटना का खुलासा करने के लिए अधिकारियों ने पुलिस की पांच टीम गठित की है। पुलिस टीम दबिश देकर आधा दर्जन लोगों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। प्रतापगढ़ जनपद के थाना रानीगंज गांव बनवारपुर निवासी शशि मिश्र पुत्र कृपा शंकर मिश्र एक कम्पनी में रिकवरी एजेंट का काम करता है। वह अपने घर से मंगलवार को सुबह बहरिया होते हुए मनेथु गांव से पैसा वसूल कर थरवई की ओर निकला था।

वह ईट भट्ठा के सामने पहुंचा था कि पीछे से दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश तमंचा सटाकर एजेंट को रोक लिए और 85 हजार 700 रुपये से भरा बैग और मोबाइल छीनकर भाग निकले। घटना से बदहवास शशि कुमार ने कुछ देर बाद राहगीरों की मदद से शाखा प्रबंधक को घटना की जानकर दी। उसके बाद पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर फूलपुर, थरवई और बहरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची गई। कुछ देर बाद एसीपी पंकज लवानिया भी मौके पर पहुंचे। रास्तों पर सघन चेकिंग भी पुलिस ने किया किंतु पुलिस के हाथ खाली ही रहे। लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मचा है। घटना के सीमा विवाद को लेकर कुछ देर तक पुलिस उलझी रही। पुलिस टीम दबिश देकर आधा दर्जन लोगों को थाने लाकर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि वह शीघ्र ही लूट का खुलासा करेगी। मनेथू गांव में हुई लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच समेत पुलिस प्रयागराज, प्रतापगढ़ और जौनपुर के सीमा से लगे बड़े अपराधियों की भी जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है कि लूट की वारदात के दिन यह अपराधी कब कहां थे। इनके मोबाइल का लोकेशन भी ट्रेस कर रही है। सर्विलांस के जरिए अपराधियों के पास पुलिस पहुंचने का भी प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।