Biker Injured in Collision Family Claims Revenge Motive बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति घायल, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsBiker Injured in Collision Family Claims Revenge Motive

बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति घायल

Shravasti News - इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलवरिया निवासी राजू मिश्रा को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों का आरोप है कि यह हमला तीन दिन पहले की मारपीट की रंजिश के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 21 May 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति घायल

इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलवरिया के मजरा मझौवा सुमाल निवासी राजू मिश्रा (37) पुत्र चंद्रभान मिश्रा बुधवार को बाइक से किसी काम से भिनगा क्षेत्र में गया था। जहां से वह वापस घर लौट रहा था। इस दौरान इकौना बाई पास मार्ग पर लिलहीपुरवा के पास दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें राजू गंभीररूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि टक्कर मारने वाले बाइक सवार व्यक्ति से तीन दिन पहले मारपीट हुई थी।

जिसकी रंजिश के चलते टक्कर मारी है। परिजनों ने इकौना थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।