हरित पट्टी में अवैध कटाई मामले में एनजीटी ने मांगा जवाब
नई दिल्ली में रोहिणी के नाहरपुर गांव में हरित पट्टी में अवैध कटाई के मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने आवेदक के वकील से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी। आवेदक ने आरोप...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राजधानी के रोहिणी के सेक्टर-सात स्थित नाहरपुर गांव में हरित पट्टी में अवैध कटाई मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने आवेदक के वकील से जवाब मांगा है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्देश दिया कि वे अंतरिम आवेदन की एक प्रति दिल्ली सरकार को एक सप्ताह के भीतर सौंपे। मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर के लिए सूचीबद्ध की है। जानकारी के मुताबिक यह आवेदन नाहरपुर आरडब्ल्यूए की ओर से दायर की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि उक्त इलाके में पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है।
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि वन व वन्यजीव विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि उचित शमन शुल्क लगाया जाए। मौजूदा समय में यह पता लगाने के लिए कोई तंत्र मौजूद नहीं है कि कोई उल्लंघनकर्ता बार-बार उल्लंघन कर रहा है या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।