गुणवत्तायुक्त राशन सप्लाई हो सुनिश्चित
आरएफसी अरविंद पांडेय ने किया ट्रांसपोर्टनगर गोदाम का निरीक्षण देहरादून, मुख्य संवाददाता। संभागीय खाद्य नियंत्रक

आरएफसी अरविंद पांडेय ने किया ट्रांसपोर्टनगर गोदाम का निरीक्षण देहरादून, मुख्य संवाददाता। संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल अरविंद कुमार पांडेय ने चार्ज संभालने के बाद बुधवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित राजकीय खाद्यान गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने राशन की दुकानों में गुणवत्तायुक्त राशन सप्लाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। आरएफसी अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि आम जनता को नियमित रूप से गुणवत्तायुक्त राशन सप्लाई हो, ये हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। राशन को सुरक्षित रखने की व्यवस्था भी बनाई जाए। ताकि राशन को खराब होने से बचाया जा सके। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी वरिष्ठ विपणन अधिकारी हरेंद्र रावत, संभागीय विपणन अधिकारी गढ़वाल संभाग चंद्रमोहन घिल्डियाल भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।