स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने पर कांग्रेस का प्रदर्शन
रुद्रपुर में कांग्रेसियों ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर नाम बदलने की राजनीति करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि...
रुद्रपुर, संवाददाता। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदले जाने के विरोध में बुधवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। ट्रांजिट कैंप स्थित गोल मड़ैया चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में केवल नाम बदलने की राजनीति कर रही है और इससे लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। अर्जुन अवॉर्डी और ओलंपिक पदक विजेता मनोज सरकार ने देश का नाम रोशन किया है। उनके नाम पर रुद्रपुर के स्टेडियम का नाम रखा गया था, लेकिन भाजपा ने नाम बदलकर दोहरी मानसिकता का परिचय दिया है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि स्टेडियम का नाम यथावत मनोज सरकार ही रहने दिया जाए।
इस दौरान अर्जुन विश्वास, परिमल राय, नंदशेखर गांगुली, विकास मलिक, आनंद शर्मा, रंजीत सिंह, पार्षद सुशील मंडल, सुमित राय, संजीव रस्तोगी, विपिन रस्तोगी, मंजीत कर्मकार, कुलदीप गंगवार, पिंटू रॉय, ओमपाल सिंह, प्रदीप यादव, दिलशाद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।