किशनगंज: प्लस टू रसल हाई स्कूल में स्काउट शिविर का शुभारंभ
बहादुरगंज के प्लस टू रसल हाई स्कूल में मंगलवार को पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रधानाध्यापक अबु रिजवान ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इस शिविर से बच्चों...

बहादुरगंज। निज संवाददाता मंगलवार को प्लस टू रसल हाई स्कूल बहादुरगंज में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का शुभारंभ किया गया। जानकारी के अनुसार पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाध्यापक अबु रिजवान ने स्काउट ध्वज फहराकर किया। स्काउट एंड गाइड शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधान ने कहा कि स्काउट एंड गाइड शिविर के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रसेवा एवं अनुशासन की भावना विकसित होती है जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए खासा उपयोगी साबित हो सकता है। स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर के माध्यम से बच्चों को प्रवेश कोर्स से जुड़ी जानकारी के अलावे प्राथमिक चिकित्सा, आपदा से बचाव सहित अन्य उपयोगी जानकारी देकर सक्रिय स्काउट गाइड कैडेट्स बनाकर समाज और राष्ट्र सेवा के प्रति जागरूक किया जाएगा पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर के शुभारंभ अवसर पर विद्यालय स्काउट मास्टर आनंद कुमार मिश्रा सहित विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे शामिल थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।