चंदवारा पुल के एप्रोच पथ का काम शुरू कराने पहुंचे एसडीएम
मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक पर एप्रोच पथ का निर्माण कार्य तीन दिनों के बाद फिर से शुरू हुआ। एसडीएम ने ग्रामीणों से बात की और कहा कि यदि किसी को भूमि अधिग्रहण पर आपत्ति है, तो वह कार्यालय में आवेदन कर...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बूढ़ी गंडक पर जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के निकट पुल के चंदवारा घाट की ओर से एप्रोच पथ का तीन दिनों से रुक काम शुरू कराने बुधवार को एसडीएम पूर्वी दलबल के साथ पहुंचे। निर्माण स्थल से लेकर चंदवारा घाट के समीप के गांव में पहुंचकर एसडीएम ने ग्रामीणों से बात की। इस दौरान काम बंद कराने वाले गुट के लोग प्रशासनिक अधिकारियों के सामने नहीं आए। एसडीएम ने गांव में मुनादी कराई है कि जिसे भी भूमि अधिग्रहण को लेकर कोई आपत्ति है तो वह एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर आपत्ति का निराकरण कराए। कार्य स्थल पर पहुंचकर यदि कर्मियों से मारपीट की जाती है तो इसे रंगदारी मानकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम पूर्वी अमित कुमार, मुशहरी सीओ, अंचल अमीन और पुल निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ मौके पर पहुंचे। निर्माण कंपनी के कर्मियों से बात की और घटना के संबंध में जानकारी ली। अभियंतओं ने एसडीएम को बताया कि एप्रोच पथ के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इसमें अशोक राय से एग्रीमेंट हुआ है। जमीन के दूसरे दावेदार उमेश राय अधिग्रहण प्रक्रिया के समय सामने नहीं आए। अब उसका कहना है कि जमीन के लिए केवल उसके भाई अशोक से ही एग्रीमेंट हुआ है। उक्त जमीन में उन लोगों का भी शेयर है। इसलिए जबतक अधिग्रहण के लिए उन लोगों से एग्रीमेंट नहीं होगा काम नहीं होने देंगे। इसी बात को लेकर निर्माण स्थल पर रविवार को 30 से 40 लोगों ने हमला किया और एप्रोच पथ बना रहे कर्मियों के साथ मारपीट की गई। इसके बाद से काम बंद है। एसडीएम ने कहा कि गुरुवार से काम शुरू कराएं। यदि कोई व्यवधान डालता है तो इसकी सूचना शीघ्र ही स्थानीय अहियापुर थाने को दें। ताकि, व्यवधान डालने वालों पर अविलंब कानूनी कार्रवाई की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।