Kishanganj Upgrades Health Services 24 7 Urban PHC Launch किशनगंज: पौआखाली अस्पताल में जल्द मिलेगी 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKishanganj Upgrades Health Services 24 7 Urban PHC Launch

किशनगंज: पौआखाली अस्पताल में जल्द मिलेगी 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा

किशनगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण एचडब्लूसी को अर्बन एचडब्लूसी में अपग्रेड किया है। पौआखाली एनपीसी को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपडेट किया गया है। इसमें 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 21 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: पौआखाली अस्पताल में जल्द मिलेगी 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा

किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज जिले में स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्र के आधा दर्ज एचडब्लूसी को अर्बन एचडब्लूसी में अपग्रेड किया है। वही एनपीएससी पौआखाली को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएससी) में अपडेट किया है। बहुत जल्द पौआखाली एनपीएससी में जिले के अन्य पीएसजी जैसी सभी सुविधाएं चालू होगी । इसमें 24 घंटा स्वास्थ्य सेवा बहाल रहेगा जिसमें इमरजेंसी के अलावा 24 घंटा डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी । अर्बन पीएचसी की सुविधा चालू होते ही स्थानीय गर्भवती महिलाओं को लंबी दूरी तय कर ठाकुरगंज या सदर अस्पताल जाने की झंझट से छुटकारा मिलेगा।

अर्बन पीएचसी में ही सुरक्षित प्रसव की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा के फायदे सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कहा कि पौआखाली एपीएचसी को अर्बन पीएचसी में अपग्रेड किया गया है। बहुत जल्द अर्बन पीएचसी में अन्य पीएचसी के तरह सभी सुविधाएं मिलने लगेगी। अर्बन पीएचसी में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा बहाल रहेगा। उन्होंने कहा कि 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा के कई फायदे हैं, खासकर आपातकालीन और महत्वपूर्ण स्थितियों में देखभाल में देरी कम होती है, जिससे रोगियों को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सकती है। अपग्रेड अर्बन पीएचसी में 24गुना 7 सेवा उपलब्ध रहेगा जिसमे इमरजेंसी, वार्ड, प्रसव वार्ड में चिकित्सक एवं दक्ष नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता के अलावा एक्स-रे पैथोलॉजी की सुविधा के साथ साथ टीबी जांच, कुत्ता काटने एवं सर्पदंश के इलाज के लिए लगने वाला वैक्सीन भी उपलब्ध रहेगा तथा अधिक स्टाफ, बेहतर उपकरण, और बेहतर सेवाओं का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अर्बन पीएचसी में अपग्रेड का मतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं के लिए अस्पताल 24 गुना 7 तैयार रहेगा। यह अपग्रेड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में मदद करेगा। आपग्रेड अर्बन पीएचसी से क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बेहतर ढंग से प्रदान किया जाएगा। यह अपग्रेड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में मदद करेगी और स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत करेगा। अपग्रेड शहरी पीएचसी में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाएगा ताकि दिन-रात, 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इससे लोगों को आपातकालीन स्थिति में या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए दिन हो या रात के किसी भी समय चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।