पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा को दी श्रद्धांजलि
विकासनगर, संवाददाता।र्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले पर्यावरणविद एवं चिपको आंदोलन के प्रणेता पद्म विभूषण सुंद

पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले पर्यावरणविद एवं चिपको आंदोलन के प्रणेता पद्म विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा की पुण्यतिथि पर पछवादून विकास मंच द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लोगों ने धरती को हरा-भरा रखने और प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प भी लिया। मंच संयोजक अतुल शर्मा ने कहा कि स्व. बहुगुणा ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पेड़ों को बचाने की मुहिम प्रारंभ की। उनका मानना था कि जीवन जीने के लिए पेड़ों का पालन पोषण करना अति आवश्यक है। साल 1970 में गढ़वाल हिमालय में पेड़ों को काटने के विरोध में चिपको आंदोलन की शुरुआत की।
चिपको आंदोलन उस समय इतना प्रभावित हुआ कि गढ़वाल की महिलाओं ने पेड़ों पर चिपक कर पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया था। बताया कि बहुगुणा ने जंगलों को बचाने के लिए हजारों किलोमीटर लंबी यात्राएं भी की। शर्मा ने कहा कि आज हम सब का दायित्व है कि अपने आने वाले कल के लिए अच्छा वातावरण बनाएं। यह तभी संभव है जब हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे और पेड़ों को काटने से बचाएंगे। आज जबकि तापमान इतना बढ़ गया है कि आमजन का जीना दूभर हो रहा है। इसका कारण पेड़ों की संख्या कम होना है। इस दौरान मंच के वरिष्ठ सदस्य मुकेश राज शर्मा, अमोद कुमार, अमन बिजल्वाण, मोहन खत्री, अखिल वर्मा, हिमांशु कुमार, भूपेंद्र सिंह, वीर सिंह राणा, संदीप कुमार, राकेश कश्यप आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।