Uttar Pradesh Government Registers Cricket Academies to Collect Player Data प्रशिक्षु क्रिकेटरों और अकादमी का डाटा जुटा रही सरकार , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsUttar Pradesh Government Registers Cricket Academies to Collect Player Data

प्रशिक्षु क्रिकेटरों और अकादमी का डाटा जुटा रही सरकार

नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जिले के क्रिकेट अकादमियों में अभ्यास करने वाले प्रशिक्षुओं और खिलाड़ियों की

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 21 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षु क्रिकेटरों और अकादमी का डाटा जुटा रही सरकार

नोएडा, प्रमुख संवाददाता। राज्य सरकार जिले की क्रिकेट अकादमी, इनमें अभ्यास करने वाले प्रशिक्षु और खिलाड़ियों की जानकारी जुटा रही है। इसके लिए अकादमी का पंजीकरण शुरू किया गया है। खेल विभाग की कोशिश है क्रिकेट से जुड़े सभी डाटा उसके पास समग्रता से उपलब्ध रहे और योजना बनाते समय इनका उपयोग किया जा सके। खेल विभाग ने अब तक दस क्रिकेट अकादमी का पंजीकरण किया है। इनकी जानकारी खेल साथी पोर्टल www.khelsathi.in पर दी गई है। अन्य अकादमी को पंजीकरण के लिए नोटिस जारी किया है। अकादमी की संख्या, पता, क्रिकेटरों और प्रशिक्षुओं की संख्या, प्रशिक्षकों की योग्यता और संख्या, अकादमी में उपलब्ध सुविधाएं समेत अन्य जानकारी पोर्टल पर डाली जा रही।

एक अनुमान के अनुसार जिले में 200 से अधिक क्रिकेट अकादमी हैं, जिनमें 10 हजार से अधिक क्रिकेटर और प्रशिक्षु अभ्यास कर रहे। खेल विभाग ने लगभग सभी खेल अकादमियों का पंजीकरण एक साल पहले से ही शुरू किया था। ज्यादातर अकादमी खेल विभाग से पंजीकृत हैं। इनमें खेलने वाले खिलाड़ियों की जानकारी भी नियमित रूप से पोर्टल पर अपलोड की जा रही। जिला प्रशासन ने क्रिकेट अकादमियों के पंजीकरण के भी निर्देश खेल विभाग को दिए हैं। जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि क्रिकेट अकादमियों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। अकादमी से संबंधित सभी जानकारी ली जा रही है। सभी अकादमी संचालक को जानकारी देनी होगी। वहीं, वहां अभ्यास कराने वाले प्रशिक्षकों की योग्यता, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था के बारे में भी जानकारी मिलेगी। बता दें कि खेल विभाग तरणताल का पंजीकरण करीब दस साल से कर रहा है। वहीं पांच साल से जिम का पंजीकरण भी किया जा रहा है, लेकिन पहली बार 2024 में ही ज्यादातर जिम का पंजीकरण हो पाया। इसके ये फायदे -जिले में क्रिकेट अकादमियों और खिलाड़ियों की आधिकारिक संख्या प्राप्त होगी -अकादमियों में सुविधाओं की स्थिति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटरों की जानकारी -इन अकादमियों पर खेल विभाग निगरानी रखेगी, ताकि किसी भी तरह की दिक्कत पर कार्रवाई हो सके - इसकी जानकारी भी मिलेगी कि किस स्तर के प्रशिक्षक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं -प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को महीने या साल में कितने टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला तरणताल का पंजीकरण दस साल से चल रहा है खेल विभाग तरणताल का पंजीकरण करीब दस साल से कर रहा है। यह व्यवस्था जिला प्रशासन ने खुद शुरू की थी। पंजीकरण के दौरान तरणताल में सुरक्षा के उपाय, प्रशिक्षक, तरणताल की गहराई का अंकन, माप सहित कई जानकारियां ली जाती है। वहीं पांच साल से जिम का पंजीकरण भी किया जा रहा है, लेकिन पहली बार 2024 में ही ज्यादातर जिम का पंजीकरण हो पाया। तरणताल और जिम में कई दुर्घटनों के बाद हुई मौत के बाद जिला प्रशासन ने इनपर निगरानी शुरू की थी। खेल साथी ऐप और पोर्टल पर कई जानकारी मिलेगी इस पोर्टल के माध्यम से खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ आसानी से घर बैठे उपलब्ध हो जाएगा। पंजीकरण के बाद इससे संबंधित सभी जानकारियां डैश बोर्ड पर प्रदर्शित होने लगेगी। इसके साथ ही खिलाड़ी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन भी कर सकेंगे। आर्थिक सहायता एवं अवार्ड के आवेदन का भी विकल्प है। ऐप पर प्रदेश भर के सभी खेल मैदानों की जानकारी, स्पोर्टस् कॉलेजों में दाखिला, आदि की जानकारी भी इसपर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।