land giver locks school gate in vaishali students sit outside दादा के दान की जमीन पर चल रहे स्कूल में पोतों ने ताला मारा, बच्चे बाहर जमा हैं, कारण जान हैरानी होगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsland giver locks school gate in vaishali students sit outside

दादा के दान की जमीन पर चल रहे स्कूल में पोतों ने ताला मारा, बच्चे बाहर जमा हैं, कारण जान हैरानी होगी

इस स्कूल में भू-स्वामी द्वारा तालाबंदी करने की वजह भी काफी हैरान करने वाली है। बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर स्कूल का निर्माण हुआ है वो पूर्व मुखिया है। भू-स्वामी तत्कालीन मुखिया ने 60 वर्ष पहले 25 डिसमिल जमीन दान दिया था, लेकिन शिक्षा विभाग ने अभी तक इसकी रजिस्ट्री नहीं करवाई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, वैशालीWed, 21 May 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
दादा के दान की जमीन पर चल रहे स्कूल में पोतों ने ताला मारा, बच्चे बाहर जमा हैं, कारण जान हैरानी होगी

बिहार के एक स्कूल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वैशाली जिले के गोरौल प्रखण्ड के उत्क्रिम मध्य विद्यालय भटौलीया में एक जमीन दाता ने स्कूल में तालाबंदी कर दी। स्कूल में तालाबंदी के बाद स्कूली छात्र स्कूल के बाहर घंटों बैठे रहे। इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां प्रदर्शन भी किया। इधर स्कूल में तालाबंदी और विद्यालय के बाहर बैठे छात्रों की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अमले को लगी तो उनके कान खड़े हो गए। स्कूल के बाहर हंगामे की सूचना भी अधिकारियों को मिली। लिहाजा शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और सीओ तुरंत मौके पर पहुंच गए।

किसने और क्यों कर दी स्कूल में तालाबंदी

बिहार के इस स्कूल में भू-स्वामी द्वारा तालाबंदी करने की वजह भी काफी हैरान करने वाली है। बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर स्कूल का निर्माण हुआ है वो पूर्व मुखिया है। भू-स्वामी तत्कालीन मुखिया ने 60 वर्ष पहले 25 डिसमिल जमीन दान दिया था, लेकिन शिक्षा विभाग ने अभी तक इसकी रजिस्ट्री नहीं करवाई है। अब भू-स्वामी के बेटे और पोते का कहना है कि विभाग या तो जमीन की रजिस्ट्री करवाए या फिर जमीन खाली कर दे। इसी बात को लेकर भू-स्वामी की तरफ से तालाबंदी की गई है। दादा की दान की गई जमीन पर चल रहे स्कूल में पोतों के ताला जड़ने का यह मामला काफी चर्चा में है।

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन हाजिरी फ्रॉड में बिहार के इन जिलों के टीचर सबसे आगे, महीनों से चल रहा खेल

स्कूल के गेट पर तालाबंदी किए जाने के एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि स्कूल के बाहर कई छात्र जमा हैं। स्कूल ड्रेस में आए छात्र काफी हैरान-परेशान नजर आ रहे हैं कि आखिर स्कूल में छुट्टी नहीं है तो फिर आखिर ताला क्यों लटका है। कुछ अन्य लोग भी वहां जमा हैं। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:दूसरा जन्म बिहार में हो, पाक को घुसकर मारा; बाबा बागेश्वर जाति जनगणना पर भी बोले