Police Rescue 43 Cattle from Container in Saini Driver Arrested उन्नाव के स्लाटर हाउस ले जाए जा रहे 43 बेजुबानों को बचाया, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPolice Rescue 43 Cattle from Container in Saini Driver Arrested

उन्नाव के स्लाटर हाउस ले जाए जा रहे 43 बेजुबानों को बचाया

Kausambi News - मंझनपुर में सैनी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कमासिन चौराहा के पास एक कंटेनर से 43 मवेशी बरामद किए। मवेशी मरणासन्न हालत में थे। पुलिस ने कंटेनर चालक सीबू को गिरफ्तार कर लिया। चालक ने बताया कि वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 21 May 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
उन्नाव के स्लाटर हाउस ले जाए जा रहे 43 बेजुबानों को बचाया

मंझनपुर, संवाददाता कमासिन चौराहा के समीप से सोमवार की शाम को सैनी कोतवाली पुलिस ने एक कंटेनर से 43 मवेशी बरामद किए हैं। मवेशी मरणासन्न हालत में मिले हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। सैनी कोतवाली में तैनात एसआई नंदू यादव सोमवार की शाम को हमराहियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि प्रयागराज की ओर से आ रहे एक कंटेनर में पशु तस्कर मवेशियों को लेकर जा रहे हैं। कंटेनर के अंदर मवेशी गंभीर हालत में हैं। एसआई नंदू यादव ने कमासिन चौराहा के समीप वाहनों की जांच शुरू कर दी।

इसी बीच एक संदिग्ध कंटेनर आता दिखा। कंटेनर को रोका गया तो चालक उतरकर भागने लगा। सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ा। कंटेनर खोलकर देखा गया तो पुलिस दंग रह गई। अंदर 43 मवेशी रस्सी से बांधकर ले जाए जा रहे थे। मवेशियों की हालत बहुत खराब थी। लगभग सभी मवेशी भीषण गर्मी व उमस की वजह से मरणासन्न की स्थिति में थे। किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से मवेशियों को बाहर निकलवाया गया। पानी पिलाकर चारा दिया गया तो स्थिति में सुधार हुआ। कंटेनर चालक ने अपनी पहचान सीबू पुत्र रईस अहमद निवासी असदुल्लापुर, रोही, कोखराज के रूप में दी। सीबू ने बताया कि वह मवेशियों को बिहार के औरंगाबाद से लादकर उन्नाव लेकर जा रहा था। पुलिस ने चालक के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। आशंका है कि इन मवेशियों को चालक उन्नाव के स्लाटर हाउस लेकर जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।