सरस्वती ज्ञान मन्दिर में मनाया गया वार्षिकोत्सव
Gangapar News - करनाईपुर। विकास खण्ड बहरिया क्षेत्र के खोजापुर गांव में स्थित सरस्वती ज्ञान मन्दिर में धूमधाम

विकास खण्ड बहरिया क्षेत्र के खोजापुर गांव में स्थित सरस्वती ज्ञान मन्दिर में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्राओं ने सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजन व वंदना की। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रगीत, लोकगीत, हास्य करुण नाटक, स्वांग गीत, कौव्वाली, समूह गान का मंचन किया। वही बच्चों द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति नाटक को देखकर बहुत ही प्रभावित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाशंकर सरोज ने की। मुख्यअतिथि किशन सरोज, अमरनाथ प्रभागीय लेखाधिकारी, कार्यक्रम संयोजक दयाराम विभाग प्रमुख, कार्यवाहक प्रधानाचार्या माता कुन्ती रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालक पुष्पा देवी, कंचन, रुची, खुशबू, अनुष्का, प्रिया का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।